वन्य जीवों को बचाने के लिए वन अधिकारियों ने आरपीएफ साथ की बैठक, फलाहारिणी काली पूजा व सेंदरा परब में होने वाले शिकार से वन अधिकारी चिंतित

 

खड़गपुर। 15 से 20 मई तक चलने वाले फलाहारिणी काली पूजा व सेंदरा परब के अवसर पर होने वाले वन्य जीवों के शिकार से चिंतित वन अधिकारियों ने शिकार से बचाव के लिए आऱपीएफ के साथ खड़गपुर के डीएससी कार्यालय में बैठक की बैठक की अध्यक्षता सीनियर डीएससी आलोक कुमार ने की। वन अधिकारियों की चिंता है कि हाउर के पास होने वाले फलहारिणी काली पूजा में व सेंदरा पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शिकार करते हैं इससे बचाव के उपाय पर चर्चा बैठक में हुई।

आरपीएफ के एएससी बरुण कुमार बेहरा ने कहा कि चूंकि उक्त उत्सव में बड़ी संख्या में शिकार खेला जाता है जिसमें ट्रायबल लोग प्रमुख है उसके रोकथाम के लिए पांशकुड़ा, हाउर, मेचेदा कोलाघाट, तमलुक, खड़गपुर झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, सरडिहा, घाटशिला सहित अन्य स्टेशनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें कमर्शिअल स्टाफ भी होंगे बेटिकट यात्री को पकड़ कर वसूलीकी जाएगा व शिकार में पाए जाने वाले अस्त्रों व शिकार किए गए सामग्री पाए गए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी व हथियार क सीज कर लिया जाएगा जिसके लिए 17 से 19 मई तक विशेष सतर्कता बरती जाएगी। बैठक में चीफ कंजर्वेशन आफिसर फारेस्ट अशोक कुमार सिंह, डीएफओ हावड़ा निरंजन मित्रा, पूर्व मेदिनीपुर के डीएफओ अनुपम खा, पूर्व मेदिनीपुर के डीएलएसए सचिव समरेश बेरा व अन्य उपस्थित थे।

Meeting to prevent atrocities against wildlife during Sendra Parab  and Falaharini Kalipujo 

 

The following officer and staff were present during meeting on prevention of  atrocities against wildlife during Sendra  Parab  and Falaharini Kalipujo 2023 .

  1. Sri Ashok Pratap Singh CCF/WC
  2.  Sri Alok Kumar Sr. DSC/RPF/KGP
  3. Sri Niranjata Mitra DFO/Howrah
  4. Dr. Anupam Kha DFO/Purba  Mednipore
  5. Sri Samresh Bera Sec. DLSA/ Purba Mednipore
  6. Sri Barun K.B. ASC/RPF/KGP

With their officer and staff of RPF/KGP Division and west Bengal Forest department

During meeting the following points were discussed to prevent atrocities against wildlife during Sendra Parab  and Falaharini Kalipujo 2023 .

  • RPF and Forest department has decided to  work together to prevent the ritualistic during coming Falaharini Kali Pujo 2023.
  • Awareness programme will be conducted at Railway stations and villages.
  •  Awareness Banners and Flexes will be distributed  in public.
  • Team of  RPF and Forest department will be present  at the prominent place in 24×7  .
  • In case of any person found with illegal arms and wildlife drastic action will be taken against them.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *