March 4, 2025

लापता बुजुर्ग से परिवार चिंतित, मदद की गुहार, शिवनगर की है घटना

0
IMG_20230404_133502

 

खड़गपुर, खड़गपुर शहर के वार्ड संख्या 10, शिवनगर निवासी व्यास शर्मा बीते रविवार यानि 02-4-23 से लापता है परिजनों का कहना है कि बुजर्ग को देर रात घर के पास टहलते देखा गया था जिसके बाद से अभी तक घर वापस नही आया। जिसके कारण बेटा दीपक शर्मा खड़गपुर शहर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।

पता चला है कि व्यास मानसिक रोगी भी है जिसके काऱण घर वाले काफी फिक्रमंद है। परिजनों ने गुहार लगाई है कि कि किसी को भी लापता शख्स के बारे में पता चले तो निम्न पते व मोबाईल पर संपर्क कर सकते हैं।

Name: Vyas Sharma

Wearing: black,white check shirt, black paint.

Age: 60+, height:5’6″, color:wheatish, thin & lean

Address: kumarpara, shiv Nagar, Kharagpur

Phone no: 9547175052

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed