March 11, 2025

जब शहर वासियों के साथ साथ सांसद महोदय भी झुमे राम भक्ती में, मलंचा रोड में बंधा समा

0
IMG-20230426-WA0076

 

मनोज कुमार साह- पश्चिम मेदनिपुर के वर्तमान सांसद दिलिप घोष शहर के मलंचा रोड़ पर संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर मे हुए सुंदरकाण्ड कार्यक्रम मे पहुचे और आम जनता तथा भक्तों के साथ साथ भक्तिमय माहौल मे खुब आन्नंद उठाया। विगत कई वर्षों से मलंचा प्रजापति घर के पास श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा राम नवमी मे अखाड़ा तथा हनुमान जयंती पर विश्व कल्याण हेतु महा हवन तथा विशाल भंडारे का कार्यक्रम होता रहा है,

 

इसी क्रम मे मंगलवार कि शाम मंदिर परिसर में रंगा-रंग रूप मे शहर के ही प्रख्यात शिव शक्ति मानस मंडल के सदस्यों द्वारा सुंदरकाण्ड का सम्पुट पाठ का आयोजन हुआ। पाठ का आनंद लेने शहर के हजारों लोगो के साथ कई वार्डों के पार्षद, समाजसेवी तथा सांसद जी भी शामिल हुए।

दिलिप घोष ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मिडिया कर्मीयों को बताया के जब वे खड़गपुर के विधायक भी नही हुए थे तब से वे इस मंदिर मे माथा टेकने आते रहे है। समिति के सदस्यों कि तारिफ करते हुए श्री घोष ने कहा कि इनका हर आयोजन एक अपने आप में निराला और भव्य होता है, समाज के हर वर्ग को साथ लेकर इतना भव्य आयोजन वाकेई काबिले तारिफ है। भगवान राम से प्राथना है कि शहर के लोगो का

कल्याण हो तथा समिति के सदस्य आगे भी ऐसे बड़े आयोजन करते रहे। संचालक समिति के सदस्यों ने बताया के इस मौके पर भक्तों के लिए प्रसाद के साथ भोजन भी खिलाया गया जिसका लाभ सैकड़ो लोगो ने लिया। सांसद जी भी आम जनता के साथ मिलकर सामान्य रूप से प्रसाद ग्रहण किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *