May 8, 2025

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में मशाल जुलूस निकाला गया

0
IMG_20230424_185306

 

Kharagpur पश्चिम मिदनीपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा पश्चिम मिदनापुर  जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष उज्जल मुखर्जी के नेतृत्व में खड़गपुर गोल बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के समीप से ज्ञानसिंह सोहन पाल भवन तक मशाल जुलूस निकाला गया। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और घटना पर प्रधानमंत्री से प्रतिक्रिया की मांग की गई है
जिसमें मौजूद थे
बिष्णु बहादुर कामी (पार्षद), देवाशीष घोष (पूर्व पार्षद), अपर्णा घोष (पार्षद), अनुमोय सरकार, कुणाल बनर्जी, अनिल शिकारिया, आशीष माझी, अरूप मुखर्जी, पार्थ भट्टाचार्य सहित कांग्रेस नेतृत्व।

युवा की ओर से अर्घ्य गोन (प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव), सोमदीप घोष (प्रदेश सचिव), सुभारती चक्रवर्ती (प्रदेश सचिव), आलोकेश महापात्रा (प्रदेश सचिव), परमिता घोष (पार्षद एवं जिला युवा कांग्रेस महासचिव), मृदुल भट्टाचार्य कांग्रेस अमित शर्मा, अरित्र डे, कौनीश साहा, भाग्यश्री, सुमन मुखर्जी, छोटन सेन और यूथ कांग्रेस के विभिन्न नेता और कार्यकर्ता मार्च में शामिल हुए।Amit Sharma cong: B.Kalabati, Amar Chatterjee,Sandip Singh,Sumit Sharma,Kalipada Nayak,D.N.singh.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *