खड़गपुर। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन गाटरपाड़ा शीतला मंदिर की ओर से शोभा यात्रा निकाल जंवारा झीन तालाब में विसर्जित किया गया। पंडा विशाल ठाकुर ने बताया कि इस साल मंदिर कमेटि की ओर से कुल 60 जोत रखा गया था जबकि 175 टोकरी शामिल थे।
उन्होने दिवंगत पूर्व सहायक सचिव सहदेव साहू व सचिव धनेष साहू की योगदान को रेखांकित किया। ज्ञात हो कि धनेष साहू का कुछ माह पूर्व हरिद्वार में निधन हो गया था। कोषाध्यक्ष अजित साहू, अध्यक्ष मनराखन, निर्मल सिन्हा, निरंजन सिंह, बालगोविंद व अन्य शोभायात्राम में शामिल हुए।
इधर विधानपल्ली माता मंदिर, आयमा के माता देवाला महुआपाड़ा शिवदुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य जगहों पर जंवारा विसर्जित किया गया। दशमी के दिन भी नायडू बिल्डिंग हरिजन बस्ती सहित कई अन्य जगहों को जंवारा मंदिर तालाब सहित अऩ्य तालाबों में विसर्जित की गई।
रामनवमी उद्यापन कमेटि की ओर से ओल्ड सेटलमेंट में रामनवमी कमेटि को पुरस्कृत किया गया।
रामनवमी के दौरान सांसद दिलीप घोष मलिंचा से निकली रामनवमी जुलूस में शामिल हुए। बारिश के बावजूद युवा रामनवमी जलूस में जोश से शामिल हुए।
Leave a Reply