बहू को जलाकर मारने के प्रयास के आरोप में सास, पति जेठ सहित पांच गिरफ्तार, छत्तीसपाड़ा की है घटना, कोलकाता के पीजी अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्षरत है रीना   

 

खड़गपुर, बहू को जलाकर मारने के प्रयास के आरोप में पुलिस ने सास, पति जेठ सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश कर रही है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसपाड़ा की रहने वाली रीना सोनकर नामक 23 वर्षीय महिला बुरी तरह झुलस गई उसे पहले चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां से मेदिनीपुर मेडिकल अस्पताल फिर कोलकाता के पीजी ले जाया गया जहां वह जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही है.

पुलिस ने रीना की मां मनुआ देवी की शिकायत के आधार पर पति मनोज सोनकर, सास शांति देवी, जेठ शिव कुमार व मुन्ना प्रसाद तथा नाबालिग देवर को गिरफ्तार कर आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया. खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने बताया कि वधू उत्पीड़न व जला कर मारने की साजिश के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498/ए, 326, 307, 34बी व 4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पता चला है कि पुरातन बाजार के रहने वाली रीना का विवाह मनोज से ढ़ाई साल पहेल हुआ था। हांलाकि दोनों के कोई बच्चे नहीं थे रीना के मामा प्रदीप ने बताया कि बीते चार माह से पारिवारिक अशांति के चलते वह मायके में थी जिसके बाद ससुराल आ गई थी यहां आने के बाद पता चला कि चार माह का भाड़ा नहीं दिया गया है। इसके अलावा मामा ने पति मनोज पर विवाहेत्तर संबंध का भी आरोप लगाया। उन्होने बताया कि मनोज फिलहाल अपने बड़े भाई मुन्ना के गेटबाजार के दुकान देखता था शादी के बाद मनोज को दुकान देने की बात थी लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई। ससुराल पक्ष से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। इधर घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *