खड़गपुर में कोयला लदी मालगाड़ी हाईजैक, चाकू की नोंक पर युवक गार्ड को धमकाता रहा, आखिरकार सवा तीन घंटे की मशक्कत के बाद गार्ड की सूझबूझ से ही पकड़ा गया हाईजैकर, गार्ड को दहशत भरे क्षण में भी सूझबूझ से काम लेने पर पुरस्कृत करेंगे डीआरएम 

 

✍️  रघुनाथ प्रसाद साहू 94342 42363

खड़गपुर, रविवार कोयले से लदी ट्रेन संख्या-ई/एन आरसीएलएम को ग्रीन सिग्नल के अभाव में 21:09 बजे खड़गपुर स्टेशन के होम सिगनल पर रोका  गया था। रात करीब 22:20 बजे आसपास के इलाके से करीब 35 साल का एक व्यक्ति चाकू लेकर आया और गार्ड ब्रेक वैन के अंदर घुस गया और दोनों दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। उसने ट्रेन गार्ड जनक साहू से ट्रेन को हावड़ा तक और फिर अपने गृह नगर जलपाईगुड़ी तक चलाने की मांग की। वह ट्रेन के गार्ड को ब्रेक वैन का दरवाजा नहीं खोलने की धमकी देने लगा, नहीं तो वह उस पर हमला कर देगा। 

22:35 बजे ट्रेन उस स्थान से शुरू हुई और 22:42 बजे खड़गपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 7 पहुंची। खड़गपुर पहुंचने पर, ट्रेन गार्ड ने वॉकी टॉकी के माध्यम से स्टेशन मास्टर, खड़गपुर  को मामले की जानकारी दी। फिर उसने गार्ड साहू को धमकी दी कि वह किसे बात न करे, नहीं तो वह उस पर चाकू से हमला कर देगा।

 सूचना मिलने के बाद, इंस्पेक्टर/आरपीएफ केजीपी, आईसी/जीआरपी शेष कुमार अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और हाईजैकर को दरवाजा खोलने और अपनी कठिनाइयों के बारे में बोलने के लिए मनाने की कोशिश की।

 इंस्पेक्टर आरपीएफ, अपराधी का ध्यान भटका कर उसे शांत रखने का प्रयास करते रहे ताकि वह शांत रहे और ट्रेन के गार्ड पर चाकू से हमला न करे। 

रात के लगभग 01:30 बजे अपराधी ने ट्रेन के गार्ड के गले को गमछा से बांधने का प्रयास किया था। उस समय ट्रेन के गार्ड ने सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए अपराधी के चाकू को उस गमछे से ढक दिया और दरवाजा खोलने में सफल रहे. तुरंत आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने अपराधी पर धावा बोल दिया और अपराधी से चाकू छीन कर उसे हिरासत में ले लिया. ट्रेन गार्ड को बिना किसी शारीरिक चोट के बचा लिया गया। पूछताछ के दौरान अपराधी ने अपना नाम और पता फारूक मिया, उम्र 35 वर्षीय पुत्र इरशाद मिया निवासी गांव डालगांव, बीरपारा, थाना-फालाघाटा, जिला-जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) बताया। जांच में पता चला है कि अपराधी पहले जलपाईगुड़ी के एक चाय बागान में मजदूरी करता था। फिर वह बंगलौर में मजदूरी करने चला गया। कुछ दिन पहले बेंगलुरू से अपने गृहनगर लौटते समय वह खड़गपुर में उतर गया। वह आवारा की तरह खड़गपुर इलाके में इधर-उधर घूम रहा था। उसके बारे में और जानकारी जुटाने के लिए पीएस फलाघाटा को सूचना दे दी गई है। ट्रेन गार्ड जनक साहू की प्राथमिकी के आधार पर जीआरपी में मामला दर्ज किया गया है.

हाईजैकर को 14 दिनों की जेल हिरासतः जीआरपी थाना प्रभारी शेष कुमार

जीआरपी थाना प्रभारी शेष कुमार ने बताया कि युवक को अदालत मे पेश किए जाने पर 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने आशंका जताया कि हाईजैकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हो सकती है। 

हाईजैकर के गमछे से गार्ड को बांधने की योजना से ही पलटा पासाः आरपीएफ एएससी ए के बेहरा 

आरपीएफ के एएससी अरुण कुमार बेहरा ने बताया कि हाईजैकर ने अपने गमछे को फाड़ कर गार्ड को बांधे रखना चाहता था क्योंकि घटना कई घंटों से चल रहा था इस बीच गार्ड ने सूझबूझ से उसके गमछे से ही चाकू को लपेट दिया व उसे धक्का दे जल्दी से दरवाजा खोल दिया जिससे बला टली व गार्ड को कोई हानि नहीं हुआ। बेहरा का मानना है कि गार्ड को कोई नुकसान ना पहुंचा दे इसलिए हाईजैकर को चाय, बिस्कुट, सिगरेट वगैरह आफर किया गया ताकि उसे बहलाया फुसलाया जा सके पर इससे हाईजैकर को कोई फर्क नहीं पड़ा इसलिए मानसिक स्थिति ठीक थी या नहीं इस पर बोलना जल्दबाजी होगी। 

भद्रक से मेचेदा जा रही थी मालगाड़ीः सीनियर डीसीएम राजेश कुमार

खड़गपुर के सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने कहा कि गार्ड खड़गपुर का ही स्टाफ था व यहां से दूसरे गार्ड को ड्यूटी लेनी थी। गार्ड ने सूझबूझ से समस्या से जो निजात पाया इसके लिए डीआऱएम जल्द ही गार्ड जनक साहू को पुरस्कृत करेंगे। उन्होने बताया कि कोयला लदी मालगाड़ी भद्रक से मेचेदा जा रही थी जिसे रामको इड्स्ट्रीज ले जाया जा रहा था।  

 

On 16.04.23 Train no-  E/N RCLM  loaded with coal was  stopped at Home Signal of KGP Station from  21:09 hrs for  want of green  signal. At about 22:20 hrs,  one unknown person aged about 35 yrs came from surrounding  area with a knife and entered inside the guard brake van and closed the both doors from inside. He demanded the Train Guard Sri Janak Sahoo  to run the train up Howrah and then up to his home town. He started threatening to train Guard to not to open the door of  break van otherwise he will attack upon him. At 22:35 hrs train started from that place and  arrived KGP Station PF no 7 at  22:42 hrs. On reaching KGP , the Train Guard the matter to  SMR/KGP through Walkie Talkie. Again , he threatened the Guard Sri Janak Sahoo , not to talk to anybody otherwise he shall attack him with knife.

 

Getting Information , Inspector / RPF KGP , IC / GRP KGP with their staff attended the spot and tried to convince the man to open the door and speak up his difficulties if any.  Inspector RPF remained  engaged in continuous mind wash  talk with the culprit so that he shall remain cool and  not to attack the train guard with the knife . Tea, snack, water etc were offered to him .  At about 01:30 hrs of 17.04.2023 the culprit had attempted to tie the neck of train guard with a Gamchha. At that time the train Guard had applied his presence of mind and covered the knife of the culprit with that gamchha and managed to open the door.  Immediately officers of RPF and GRP pounced upon the culprit , snatched away the knife from the culprit and took him to custody. The train guard was rescued without any physical injury.  During  interrogation the culprit disclosed his name and address as Farooq Miya aged 35 yrs S/O Lt. Irshad Miya R/O vill- Dalgoan , Bir para , PS- Phalaghata, Dist- Jalpaiguri  (WB).

 

Investigation reveals that, the culprit was previously working as labourer in a Tea Garden in Jalpaigudi. Then he went to work as labour in Bangalore. Some days before he was returning from Bangalore to his home but got down at KGP. He was roaming here and there in KGP local area like a vagabond . Information has been given to the PS Phalaghata to collect more detail about him. 

Basing on the FIR of Train Guard Sri Janak Sahoo, a case vide No -…………  has been registered at GRPS / KGP. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *