March 6, 2025

दिनदहाड़े फायरिंग कर लूटपाट, लोन कलेक्शन कर आ रहे युवक को मारी गोली

0
IMG_20230314_023834

खड़गपुर ग्रामीण 2 नंबर ब्लॉक के कयता इलाके में एक प्राइवेट ऋण वितरक कंपनी के ऋणों के किस्त संग्रहकर्ता पर गोली चली . घायल को आशंकाजनक हालत में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया . चिकित्सकों ने अवस्था गंभीर बताया . मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर खड़गपुर ग्रामीण के सांगाड इलाके में अभिजीत भुईयां नामक ऋण किस्त संग्रह कर्ता जब ऋण संग्रह कर लौट रहा था .

हेलमेट लगाए होने के बावजूद गुंडे उसके सर पर ताबडतोड कई गोलियां चलाए जिससे घायल हो कर वह गिर पड़ा और छिनताईबाज उसके कैश बैक लेकर फरार हो गए .  पता चला है 4 महीने पहले ड्यूटी ज्वाइन किए अभिजीत के  हेलमेट को  गोली ने पार कर दिया था।

लोग अविलंब घायल कर्मी को लेकर खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुंचे तब तक काफी खून बह चुका था व घायल की हालत गंभीर हो गई थी इसी कारण उसे मेदिनीपुर कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया . सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना के कारणो की तहकीकात कर रही है . प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई राऊंड गोली चली . पुलिस सूपर धृतिमान सरकार ने बताया – ” गोलीकांड की तहकीकात चल रही है और हर कोणों से पड़ताल जारी है . “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed