गाजे बाजे के साथ निकली गणगौर शोभायात्रा में झुमी मारवाड़ी महिलाएं, प्रेमहरि भवन से निकल मंदिर तालाब मे हुआ विसर्जन   

 

खड़गपुर, गणगौर शोभायात्रा प्रेमहरि भवन, मलिंचा से निकल कर मंदिर तालाब तक गई जहां गणगौर का विसर्जन किया गया। 

 

खड़गपुर मारवाड़ी नवयुवक संघ के अध्यक्ष अनिल केडिया ने बताया कि  पहले गणगौर लोग स्थानीय स्तर पर अपने अपने तरीके से करते थे पर इस साल सामूहिक शोभायात्रा निकाला गया जिसमें लगभग 50-60 गणगौर का विसर्जन किया गया।

उन्होने बताय कि गणगौर में युवतियां व  नवविवाहिता 16 दिन तक पूजा अर्चना करती है व होली के बाद शुरु हुए पूजा का 16वें दिन विसर्जन किया जाता है।गणगौर में शिव पार्वती के रुप की पूजा होती है यह राजस्थानी महिलाओं का तीज पर्व है। उन्होने बताया कि युवक संघ के सदस्य व खड़गपुर महिला समिति के सहयोग से शोभायात्रा सफल रहा।

प्रेमहरि भवन से गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में कोलकाता से आई रोशनी की टीम ने गणगौर के गीत गाए जिसमें मारवाड़ी महिलाएं जमकर थिरकी। विसर्जन के समय महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link