प्रेमी के चांटे से लिव इन में रह रहे प्रेमिका की मौत, प्रेमी गिरफ्तार, सड़क दुर्घटना में पुलिस अधिकारी की मौत

 

लिव इन में रह रहे प्रेमिका की मौत कथित तौर पर प्रेमी के चांटं से हो गई। पुलिस प्रेमी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया तो तीन दिनों की हिरासत में भेज दिया गया. पता चला है कि गोपाल कोटाल सुमित्रा कोटाल के साथ बीते पांच सालों से लिव इन रिलेशनशिप में बतौर पति पत्नी बीते पांच साल ले रह रहे थे। सुमित्रा को नाच गान का शौक था जो कि गोपाल को पसंद नहीं था होली के मौके पर सुमित्रा नृत्य  कार्यक्रम में चली गई थी व नाची थी जिसे लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। गोपाल ने तैश में आकर बुधवार को झन्नाटेदार चांटा सुमित्रा को जड़ दिया शाम में पता चला कि सुमित्रा सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई व उसकी मौत हो गई पुलिस को जब ग्रामीणों से घटना का पता चला तो शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया गया व प्रेमी गोपाल को गिरफ्तार कर खड़गरपुर महकमा अदालत मे पेश कर पांच दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की तो तीन दिनों के लिए स्वीकृत हुआ। घटना से बेलदा थाना के अंबीडांगर इलाके में शोक व उत्तेजना व्याप्त है।  बेल्दा थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताय कि सुमित्रा के नृत्य कार्यक्रम को लेकर दोनों के बीच हुए झगड़े में उक्त हादसा हुआ गोपाल से पूछताछ जारी है।  

afternoon in course of hot altercation one Gopal Kotal(42),S/O Lt. Mantu Kotal of Ambidangar, PS-Belda slapped one Sumitra Kotal(45) with whom she had live together relationship since last 05 years . As a result she received injury. She was treated locally. Later in the evening neighbours noticed that the lady had died. After getting the information, Dead body has been removed and the accused husband has been apprehended. Case is being started. Accd is being forwarded with 05 days Remand prayer

राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर घटित एक सड़क दुर्घटना में झाड़ग्राम पुलिस ओसी (आर्मरी) अशोक मिस्त्री मारे गए .घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले की सालबनी से संलग्न मंडलकुपी के राष्ट्रीय राजमार्ग – 60 पर घटी .  उपचार के लिए मेदिनीपुर कॉलेज अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई . वे मात्र 37 वर्षीय थे . वे सपरिवार स्टाफ क्वाटर में रहने के लिए पत्नी , बच्चे को एक दिन पहले ही लाए थे . पुलिस सूत्र  अनुसार वे मंडलकूपी बाजार से अपनी बाईक पर महाशोल पुलिस कॉलोनी , अपने क्वार्टर जा रहे थे कि राजमार्ग – 60 पर एक 14 चक्के वाली ट्रक नियंत्रण खोकर उनके बाईक को टक्कर मार दी . चोटिल हो ऑफिसर अचेत हो गए लेकिन लोगों की तत्परता से सालबनी पुलिस को सूचित किया गया और उन्हें अविलंब सालबनी स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया फिर मेदिनीपुर कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया . जहां चिकित्सकों ने जांच करने के पश्चात मृत घोषित किया. मृत्यु की सूचना पाकर पुलिस विभाग शोकाकुल है . वे अपने पीछे 6 वर्षीय बिटिया , पत्नी व वृद्ध मां – पिता छोड़ गए हैं . समाज का हर वर्ग अशोक की परोपकारिता और सहृदयता की प्रशंसा एवं अफसोस करता दिखा उक्त ट्रॉलर डालमिया सिमेंट की ट्रांस्पोर्ट से जुडा बताया जाता है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *