श्री श्याम मंदिर में श्याम भक्तों ने मिलजुल कर खेली होली, होलिका दहन, रंग खेल हुआ होली मिलन उत्सव का आयोजन

 

खड़गपुर, श्री श्याम मंदिर में  श्याम भक्तों ने मिलजुल कर होलिका दहन,रंग खेल एवं होली मिलन उत्सव का आयोजन किया।

Click link

https://youtu.be/tq76EhtIiew

मंदिर कमेटी के सक्रिय सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल मनाने में अहम भूमिका निभाई,जिसमे बैजनाथ गुप्ता(बड़े लाल),गगन जैन,बुधराम अग्रवाल, राधा मोहन गुप्ता,सुभाष केडिया,वेद प्रकाश खंडेलवाल,विनोद नांगलिया,संजीत कुमार सिंह(गांधी),राकेश अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, संभु सिंह,निलेश चौधरी, धीरज सराफ,अंकित अग्रवाल,ऋषभ गुप्ता

संदीप भारद्वाज, अभिजीत सिंह,टिंकू सिंह, के प्रदीप कुमार,दिनेश राय,जितेंद्र राय,किरण शर्मा, पुष्प राज शर्मा, नारायण शर्मा, रवि शर्मा, दीपक गोलेच्छा, श्रीयांश जैन,रेशमा मैती,प्रतिभा शर्मा,अंजलि शर्मा,विवेक सिंह,पंडित रवि शर्मा जी,धीरज शर्मा,बुजंग राव, पी तारकेशवर ,मक्खन अग्रवाल, अरविंद कुमार सिंह,आकाश प्रसाद,अन्य सभी श्याम प्रेमी एवं खड़गपुर दीप महिला समिति शामिल है।

Click link

https://youtu.be/vEr_l0oVyBs

भक्तों के नारों से गूंज उठा “ना एक लेना है ना हजार लेना है बस बाबा के दरबार से जुड़े रहेना है।  मंदिर कमेटी से जुड़े हुए नवीन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार सभी  समुदाय के लोगों ने मिलकर होली मनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *