✍️ रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363
खड़गपुर, केंद्र सरकार के क्लचर मंत्रालय व आध्यात्मिक संस्था हार्टफुलनेस की ओर से सेरसा स्टेडियम में 31 मार्च से तीन दिवसीय मुफ्त योगा शिविर होने जा रहा है जो कि 2 अप्रेल तक चलेगा। हार्टफुलनेस के रीजनल फैसिलिटेटर सुब्रतो घोष चौधरी ने बताया कि इसके लिए क्यूआर कोड जारी किए गए हैं जिससे लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इसके अलावा कार्यक्रम शुरु होने से पहले स्टेडियम में जाकर भी तुरंत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Click link
शिविर में योगासन के अलावा मेडिटेशन भी कारएं जाएंगे जिससे डेली लाईफ के तनाव से कैसे मुक्त रहा जा सके। इसके अलावा ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा से भी छुटकारा के उपाय बताए जाएंगे।
ज्ञात हो कि हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट श्री रामकृष्ण मिशन के अधीन काम करता है मिशन की स्थापना लगभग 8 दशक पहले यूपी के शाहजहांपुर से हुई थी व उसके 160 देशों में ब्रांच है। कमलेश डी पटेल इसके अध्यक्ष है।
खड़गपुर ब्रांच गोपाली में है जहां मेडिटेशन व योगा कराया जाता है जबकि कोलकाता युनिट हेरिटेज स्कुल आनंदपुकुर में है।
जोनल को- आर्डिनेटर किंशुक चक्रवर्ती ने बताया कि खड़गपुर के शिविर में 3000 लोगों के जुटने की उम्मीद है शिविर सुबह 7 से 9 बजे तक दो घंटे चलेगा। गोपाली स्थित पत्रकार सम्मेलन में यूपी धवन, देबाशीष बेरा व अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply