May 9, 2025

प्रेम में असफल युवक ने मोबाइल रिकॉर्ड ऑन कर की आत्महत्या, वीडियो वायरल होते ही फैली सनसनी

0
IMG_20230227_225058

 

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल इलाके में एक युवा ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली . घटना घाटाल के रत्नेश्वरबाटी पाल पाडा में घटी है . यह घटना नवयुवक के प्रेम की असफलता का नतीजा जान पड़ रहा है . प्रेमिका के संबंध विच्छेद कर लेने जैसी सामान्य घटना की वजह से वह अपनी अस्तित्व ही मिटा डाला .

वह भी अपने मोबाईल में वीडियो  रेकॉर्डर ऑन कर फंदा गले में लिया और झूल गया साथ ही उसने एक रिकॉर्डेड मैसेज भी छोड़ा है जिसमें उसने कहा है – ” सॉरी दोस्तों , मां-बाबा मैं यह फैसला लेने के लिए बाध्य हूं जिसके कारण यह फैसला ले रहा हूं उसे और उसके परिवार को आपलोग छोडे़ नहीं. मैं और कोई फैसला नही ले पाया . आप सब अच्छे से रहें.”

सोशल मीडिया में यह सब उसने खुद ही पोस्ट किया  इसके बाद ही वह फैन से बंधे फंदे से झूल कर आत्महत्या की . शायद उसने प्रमाण के लिए कैमरा चालू कर पूरी घटना को अंजाम दिया . वीडियो के वायरल होते ही पूलिस घटनास्थल पर पहुंच गई . आवश्यक कार्रवाई की एवं जरुरी तहकीकात शुरु कर दी है .घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *