ट्रेनों के पार्सल अब आप अपने घर से करा सकते हैं बुक व डिलीवरी, स्टेशन जाने की झंझट खत्म, रेल व पोस्टल विभाग के सहयोग से होगा काम 

 

✍️ऱघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

खड़गपुर, ट्रेनों के पार्सल अब आप घर बैठ बुक करा सकते हैं इसके अलावा घर पर ही डिलीवरी ले सकते हैं। इससे पहले की तरह स्टेशन जाने का झंझट खत्म होगा। इसके लिए रेल व पोस्टल विभाग एक साथ काम कर रही है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गति शक्ति विकास नामक योजना बीते दिनों शुरु की थी उसी के तहत भारतीय डाक व भारतीय रेलवे ने संयुक्त पार्सल उत्पाद (जेपीपी) ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।  

पोस्टल विभाग के कर्मी घरों से सामानों का बुक करेंगे व उसके बाद ट्रेन में ले जाया जाएगा व स्टेशन व टर्मिनल में सामान पहुंचने पर घर घर जाकर पोस्टल विभाग के कर्मी सामान पहुंचाएंगे। इससे सामानों के पहुंचने में तेजी आएगी। खड़गपुर ट्रेन पार्सल विभाग से जुड़े अधिकारी का कहना है कि पार्सल की पुरानी व्यवस्था भी जारी रहेगी इसके अलावा नए व्यवस्था से भी लोग बुक करा सकते हैं नए व्यवस्था में जहां समय की बचत होगी वहीं भाड़ा भी 7 फीसदी तक कम होगी। पोस्टल विभाग की जगह निजी कंपनियां भी बुकिंग करा सकती है। खड़गपुर रेल मंजल में सांकराईल स्टेशन को बतौर टर्मिनल विकसित किया जा रहा है।

बीते दिनों डीआरएम मो शुजात हाशमी ने सांकराइल यार्ड का दौरा किया था। सीनियर डीसीएम राजेश कुमार का कहना है कि रेल व डाक विभाग दोनों मंत्रालय वैष्णव के पास है जिससे इस योजना में तेजी आई। व दोनों के सहयोग से योजना को अंजाम दिया जा रहा है। सांकराइल में नए शेड बनेंगे। यह पूछे जाने पर कि स्टेशनों से पार्सल पहले पोस्ट आफिस लाया जाएगा या सीधे ग्राहक के घरों मे पहुंचेगी पोस्टल अधिकारी एडीपीएस(बीडी) मनोजित चंद्रा ने कहा कि जरुरुत के हिसाब से इस पर फैसला लिया जाएगा। 

16 जोड़ी ट्रेनों से हो रही है शुरुआत 

ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा के परिणामस्वरूप, गति शक्ति मास्टर प्लान के अनुरूप,16.02.2023 से भारतीय रेलवे 16 प्रारंभिक गंतव्य जोड़ी ट्रेनें शुरू करने जा रही है  यह डाक विभाग और भारतीय रेलवे का एक संयुक्त उद्यम है जो उत्पादों की डोर टू डोर डिलीवरी की सुविधा प्रदान करता है।

अधिकारी कर रहे हैं कस्टमर मीट 

इस संबंध में बीते दिनों सांकराइल गुड्स टर्मिनल यार्ड, शालीमार और हावड़ा में सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक, खड़गपुर द्वारा एक ग्राहक बैठक आयोजित की गई थी ताकि ज्यादा से ज्यादा बिजनेस लाया जा सके।

ग्राहक बैठक में, विभिन्न ग्राहकों और उनके प्रतिनिधियों को जेपीपी योजना, इसकी नीति, लाभ और कार्यान्वयन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। लोडिंग और अनलोडिंग के लिए ट्रेनों का ठहराव मध्यवर्ती स्टेशनों, यानी मेचेदा, पंसकुरा, खड़गपुर, बालासोर में होगा। इससे कई स्थानीय व्यापारियों, किसानों और निर्माताओं को भी लाभ होगा। बैठक के दौरान, ग्राहकों ने योजना के लिए अपनी रुचि व्यक्त की और बेहतर लोडिंग सुविधाओं के लिए रेलवे के साथ कुछ मूल्यवान सुझाव भी साझा किए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि लोडिंग और अनलोडिंग सुविधाओं को शालीमार स्टेशन तक बढ़ाया जाए। 

शुरू की जाने वाली 16 शुरुआती गंतव्य जोड़ी ट्रेनों में से 07 जोड़ी ट्रेनें एसजीटीवाई से होकर चलेंगी। एसजीटीवाई से एर्नाकुलम, भिवंडी रोड, गुवाहाटी और मदुरै के लिए 04 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। ट्रेनें SGTY को बैंगलोर, काचेगुडा, विजयवाड़ा, सिकंदराबाद, चेन्नई से भी जोड़ेगी। एसजीटीवाई-गुवाहाटी को छोड़कर, सभी ट्रेनें साप्ताहिक संचालित होंगी, एसजीटीवाई-गुवाहाटी ट्रेन सप्ताह में तीन बार संचालित की जाएंगी। इस JPP सर्विस की पहली ट्रेन 18.02.2023 को SGTY पहुंचेगी और पहली ट्रेन 21.02.2023 को SGTY से निकलेगी।

 

RUNNING OF RAIL POST GATI SHAKTI EXPRESS CARGO SERVICE

 

Kolkata, 17th February, 2023:

It has been decided to run Rail Post Gati Shakti Express Cargo Service to facilitate joint Parcel Products of India Post and Indian Railways. These Time Tabled Parcel Express Trains will run between Sankrail Goods Terminal-Bhiwandi and Sankrail Goods Terminal-Guwahati. In addition to that, another Parcel Express Train will also run between Sir M.Visveswaraya Terminal (Bengaluru)-Guwahati  via Kharagpur as per the given schedule:-

Sankrail Goods Terminal-Guwahati-Sankrail Goods Terminal Time Tabled Parcel Express

00807 Sankrail Goods Terminal-Guwahati Parcel Express will leave Sankrail Goods Terminal every Tuesday, Wednesday and Saturday w.e.f 21.02.2023 at 20.30 hrs and will reach Guwahati at 07.00 hrs on the third day. In the return direction, 00808 Guwahati-Sankrail Goods Terminal Parcel Express will leave Guwahati every Thursday, Friday and Monday w.e.f 23.02.2023 at 14.00 hrs and will reach Sankrail Goods Terminal at 19.30 hrs on the second day. This Parcel Express Train will stop at Malda Town, Rangapani, New Jalpaiguri, Siliguri, Alipurduar and New Bongaigaon.

Bhiwandi-Sankrail Goods Terminal-Bhiwandi Time Tabled Parcel Express

00121 Bhiwandi-Sankrail Goods Terminal Parcel Express will leave Bhiwandi every Monday w.e.f 20.02.2023 at 22.00 hrs and will reach Sankrail Goods Terminal at 18.00 hrs on every Wednesday.  In the return direction, 00122 Sankrail Goods Terminal-Bhiwandi Parcel Express will leave Sankrail Goods Terminal every Thursday w.e.f 23.02.2023 at 19.30 hrs and will reach Bhiwandi at 12.40 hrs on every Saturday. This Parcel Express Train will stop at Mecheda, Panskura, Kharagpur, Tatanagar, Rourkela and Jharsuguda in SER jurisdiction.

Sir M Visvesvaraya Terminal (Bengaluru)-Guwahati-Sir M Visvesvaraiya Terminal Time Tabled Parcel Express(One Trip)

00635 Sir M Visvesvaraya Terminal-Guwahati Parcel Express leaving Sir M Visvesvaraya Terminal at 07.40 hrs every Thursday w.e.f 16.02.2023 will reach Guwahati at 19.00 hrs on every Sunday. In the return direction, 00636 Guwahati-Sir M Visvesvaraya Terminal Parcel Express will leave Guwahati every Monday w.e.f 20.02.2023 at 04.00 hrs and will reach Sir M Visvesvaraya Terminal at 18.00 hrs on 23.02.2023. This Parcel Express Train will stop at Kharagpur and Sankrail Goods Terminal in SER jurisdiction.

Customer meet held

A customer meet was held by Assistant Commercial Manager, KHARAGPUR at Sankrail Goods Terminal Yard, Shalimar & Howrah regarding Joint Parcel Product (JPP) of India Post & Indian Railways on 13.02.2023.
Consequent on the Budget announcement of FY 2022-23, In tune with the Gati Shakti Master Plan, 16 Originating Destination Pair Trains to be started from 16.02.2023 over Indian Railway. This is a joint venture by the Department of Post & Indian Railways to facilitate door to door delivery of products.
In the customer meet, the various customer and their representatives were briefed about the JPP Scheme, its policy, benefits and plans for implementation. The trains will be having stoppages at intermediate stations, i.e MECHEDA, PANSKURA, KHARAGPUR, BALASORE for loading and unloading. This will also benefit many local merchants, farmers and manufactures. During the meet, the customers expressed their interest for the scheme and they also shared some valuable suggestions with the railways for better loading facilities. They also requested if the loading and unloading facilities can be extended to Shalimar Station.
Out of the 16 Originating Destination pair of trains to be started, 07 pairs of trains will be dealt at SGTY. 04 pairs of trains will originate from SGTY for Ernakulam, Bhiwandi Road, Guwahati & Madurai. The trains will also connect SGTY to Bangalore, Kacheguda, Vizaywada, Secunderabad & Chennai. These trains will run as per time tabled schedule. Except SGTY-Guwahati, all the trains will be weekly operated, SGTY-Guwahati train will be operated Thrice a week. The first train of this JPP Service will arrive at SGTY on 18.02.2023 and the first train will originate from SGTY on 21.02.2023.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *