May 10, 2025

आईआईटी गेट के पास से गांजा तस्कर गिरफ्तार, हाथी के हमले में युवक की मौत

0
IMG_20230226_010022

 

खड़गपुर, आईआईटी के साथ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रैगिंग कांड से जूझ रहे आईआईटी खड़गपुर के मेन गेट के सामने से गांजा तस्कर की गिरफ्तारी का मामला सामना आया है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर ग्रामीण थाना के गोपाली के रहने वाले राजकुमार दास की गिरफ्तारी खड़गपुर टाउन थाना पुलिस ने पुरी गेट के समीप आईआईटी मेन गेट से की। उसके पास से दो किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। राजुकमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किया गया खड़गपुर टाउन थाना पुलिस ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड की मांग करने पर दो दिनों की पुलिस कस्टडी मिली। पुलिस पूछताछ कर यह जानने की कोशिश में जुटी की तस्कर के तार कहां कहां जुड़े है।

 

हाथी के हमले में युवक की मौत
खड़गपुर, खेमाशुली के समीप हाथी के हमले में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पश्चिम मेदिनीपुर जिले के धनियापाड़ा भुरुचटी गांव के रहने वाले अरुण मल्लिक शुकवार की शाम खेमाशुली से अपने दोस्त शंटू मल्लिक के साथ साईकिल से काम कर आ रहा था तभी जंगल के रास्ते अचानक जंगली हाथी ने अरुण को अपने सूड़ से उठाकर पटक दिया व पैर से पेट को दबा दिया जिससे घटनास्थल में ही उसकी मौत हो गई दोस्त घर आकर खबर दी तो रात में जंगल में जाने का कोई साहस नहीं कर पाया शनिवार की सुबह ग्रामीण शव को बरामद कर चांदमारी ले आए व अंत्यपरीक्षण कर परिजन को सौंप दिया। पता चला है कि अऱुण के दो बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *