March 14, 2025

हावड़ा जा रही लोकल ट्रेन गिरी मैदान के पास बेपटरी हुई, बड़ा हादसा टला

0
IMG_20230211_132600

 

Click link

https://youtu.be/zGdlKa7vxdY

हावड़ा जा रही लोकल ट्रेन गिरी मैदान के पास बेपटरी हो गई जिससे यात्री आतंकित हो गए बड़ा हादसा हो  सकता था जो कि टल गया। जानकारी के मुताबिक मेदनीपुर से हावड़ा जा रही लोकलशनिवार की सुबह  11:35 में गिरि मैदान  स्टेशन पहुंची वहां से जैसे ही गाड़ी खड़गपुर के लिए चली 100 मीटर की दूरी पर जा कर ट्रेन के वेंडर बोगी के सामने के दो चक्के बेपटरी हो गए।चक्कों के घिसटने की आवाज सुन लोग दहशत मेंआ गए जिसके बाद ट्रेन के रुकने से सभी यात्री उतर गए।

घटना की खबर सुनकर आरपीएफ, रेल  अधिकारी व पुलिस घटनास्थल में पहुंच गई समाचार लिखे जाने तक मरम्मत कार्य जारी है। घटना में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है हालांकि अपलाइन बाधित हुई है जिसके कारण डाउन लाइन से ही अप एवं डाउन दोनों ट्रेनों का  आवागमन हुआ। अरोरा लेवल क्रॉसिंग के गेटकीपर ने बताया किसुबह  11:40 में इंजन से तीसरे बोगी में उक्त घटना घटी जिसके बाद यात्रियों को हावड़ा जाने वाली दूसरी लोकल ट्रेन से भेजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *