पश्चिम मेदिनीपुर केशपुर के आनंदपुर के सभा मंच से तृणमूल के साधारण सचिव अभिषेक बंधोपाध्याय पंचायत निर्वाचन के प्रथम प्रार्थी के बतौर केशपुर निवासी हसीमुद्दीन की घोषणा कर उनकी उच्च जीवन मूल्य की सराहना की साथ ही उनके द्वारा आबंटित आवास न लेने की भी तारीफ और उनकी कन्या के विवाह की जिम्मेवारी लेने की भी बात कही व उन्हें गले लगा कर खुशी जाहिर की साथ ही मंजू दलबेरा व उनके पति अभिजीत दलबेरा की भी काफी तारीफ कर बताए कि जीर्णशीर्ण आवास होने के बावजूद एलॉटेड आवास सिद्धांतवश अस्वीकार कर दिए . यह कहते हुए वे इसे नया तृणमूल कहा जो कि आदर्शवादी है . भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा बीते दिनों कलंकों से हुए डैमेज-कंट्रोल की भरपूर कोशिश की और खुद की पीठ थपथपाई .
खड़गपुर से भी पहुंचे नेता, पार्षद
केशपुर सभा को सफल बनाने के लिए खड़गपुर से भी बड़ी संख्या में वाहनों से नेता पार्षद व कार्यकर्ता हआनंदपुर की सभा में शामिल हुए जिसमें प्रदीप सरकार, रवि शंकर पांडे,
मुनमुन चौधरी, बी हरीश, अपूर्व घोष व कल्याणी घोष शामिल है़।अभिषेक ने सभा में गुटबाजी खत्म करते हुएए पंचायत चुनाव में जुट जाने की अपील की।
खड़गपुर में रुक ग्रामीणों की सुनी बात
केशपुर की सभा में जाते समय अभिषेक का काफिला खड़गपुर ग्रामीण थाना के मातकतपुर गांव में रुका जहां ग्रामीणों ने
जमीन के पट्टे ना होने से आवास योजना की सुविधा ना मिलने की बात कही जिसका संज्ञान लेते हुए अभिषेक ने तुरंत सिंचाई मंत्री से बात की व मामले को जल्द सुलझाने को कहा।
Leave a Reply