खड़गपुर म्युनिसिपैलिटी चैंपियंस ट्राफी का हुआ आगाज, वार्ड 10, 18, 29 व 35 अपने अपने मैच जीत अगले राउंड में

  • ✍️ रघुनाथ प्रसाद साहू 934243363

खड़गपुर म्युनिसिपैलिटी चैंपियंस ट्राफी का उद्घाटन बीएनआर ग्राउंड में एएसपी राणा मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी, तैमूर अली खान, रबि शंकर पांडे, देबाशीष चौधरी व अन्य उपस्थित थे। कमेंटरी बाक्स में भाष्कर जबकि आफिसियल स्कोरर केसीसी के  सौमिल घोष उपस्थित रहे। खड़गपुर म्युनिसिपैलिटी चैंपियंस ट्राफी के पहले वर्जन का शुरु होते ही मां माटी मानूष चेयरमैन कप इतिहास बन गई। ज्ञात हो कि पूर्व चेयरमैन प्रदीप सरकार ने मां माटी मानूष चेयरमैन कप की शुरुआत की थी जो कि उसके सत्ताच्युत होते ही खत्म हो गया। आयोजन स्थल में खड़गपुर म्युनिसिपैलिटी के प्रथम वर्जन की घोषणा होती रही। आयोजकों ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी।

 

 

विपक्षी दलों ने आयोजन को लेकर किया कटाक्ष, टीएमसी ने कहा कि खेल का भी महत्व कम नहीं 

खड़गपुर म्युनिसिपैलिटी चैंपियंस ट्राफी – 2023 के आय़ोजन को लेकर विपक्षी दलों ने सत्ताधारी टीएमसी को आड़े हाथों लिया मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने कहा कि ऐसे समय में जब नगरपालिका विकास कार्यों के लिए अर्थसंकट से गुजह रहा है खेल के नाम पर लाखों रु खर्च करने का औचित्य नहीं रह जाता उन्होने कहा कि इससे कुछ लोगों का भला होगा चंदा कर वे लोग अपनी जेब भरेंगे। जिसका जवाब देते हुए प्रभारी चेयरमैन तैमूर अली खान ने कहा कि विकास के साथ खेल का भी महत्व है व सांसद खुद भी खेल का आयोजन करते हैं। इधर वामपंथी दलों ने भी खेल को पैसे की बर्बादी बता मंदिर तालाब शमशान घाट के बिजली चूल्हे की मरम्मत की मांग की। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री यहां से 15 किमी दूर मेदिनीपुर आई हुई है जहां वे गुरुवार की दोपहर सभा को संबोधित करेंगी इधर गुरुवार की सुबह मंदिर तालाब के बिजली चूल्हे की मरम्मत की मांग को लेकर आमरा बामपंथी शमशान घाट में विरोध प्रदर्शन करेगी।

Scorecard

W-8- 59/2

W-10-65/2   

प्रथम मैच में वार्ड 10 ने वार्ड 8 को 8 विकेट से हराया। 6 ओवरके मैच में वार्ड 8 ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट खोकर 59 रन बनाए जिसे वार्ड 10 से 5 गेंद शेष रहते 2 विकेट गंवा पूरा कर लिया। वार्ड 10 ने कुल 65 रन बनाए।

W-6- 96/1

W-35-100/3

वार्ड 35 ने 6 को 7 विकेट से हराया। 6 ने पहले बैटिंग करते हुए 1 विकेट खो 96 रन बनाए जवाब में 35 ने 2 गेंद शेष रहते 3 वेकट के नुकसान पर 100 रन बना लिए।

W-18-101/5

W-31-70/2

वार्ड- 18 ने 31 रनों स वार्ड 31 को मात दी। वार्ड 18 ने पहले बैटिंग करते हुए 101 रन 5 विकेट खो बनाए जिसा पीछा करते हुए वार्ड 31 2 विकेट पर 70 रन ही बना सकी।

W-7-113/1

W-29-118/1

वार्ड 29 ने वार्ड 7 से 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए वार्ड 7 ने 113 रन 1 विकेट खो बनाए जिसे 4 गेंद शेष रहते वार्ड 29 ने 1 विकेट खो 118 रने बना लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *