May 4, 2025

परीक्षा देकर घर लौटते हुए 9 मदरसा छात्राएं दुर्घटना से घायल, परीक्षा केंद्रों में मेडिकल टीम

0
IMG_20230225_012440

 

परीक्षा देकर घर लौटते हुए 9 मदरसा छात्राएं दुर्घटनाग्रस्त . परीक्षार्थियों को लेकर घर वापसी के समय मारुती वैन 9 छात्राओं समेत एक सायकिल सवार को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खोकर उलट गई . यह घटना मेदिनीपुर शहर कोतवाली थाना इलाके के इलाहीगंज में घटित हुई . घायल सारी छात्राएं केसपुर दोगाछिया हाई मदरसा की हैं . उनका केंद्र था इलाहीगंज का हाई मदरसा . सारी छात्राएं परीक्षा देकर मारुती ओमनी से लौट रही थीं कि पांचखुरी के करीब हठात् एक साइकिल सवार सामने पड़ गया जिसे बचाने की कोशिश में मारुती वैन उलट गई जिस से सारी छात्राएं आहत हो गई , जिला पुलिस सूपर दिनेश कुमार ने बताया – ” कोतवाली थाना के तरफ से सारी आहत छात्राओं को चिकित्सा के लिए अविलंब मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. 9 छात्राओं में से 3 गंभीर रुप से घायल है बाकी 6 को सामान्य चिकित्सा कर छोड दिया गया है . 3 छात्राओं का चिकित्सा जारी है और उन्हें चिकित्सकीय निरीक्षण में रखा गया है. ”

रेल शहर खड़गपुर में माध्यमिक परिक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में  मेडिकल टीम रहता हैं . रोगी कल्याण समिति के बैठक के बाद चेयरमैन हेमा चौबे ने बताया – ” शहर मे दस परीक्षा केंद्र हैं . हरेक केंद्र पर मेडिकल टीम हाजिर रहती  हैं  साथ ही महकमा अस्पताल में एक एम्बूलेंस सदा तत्परता के साथ तैयार रह जिसका आपतकालीन मोबाईल नं प्रत्येक केंद्र में रहेगी यदि आवश्यक हो तो बिना किसी समस्या के सहजता से सेवा उपलब्ध हो जाएगी . रोगी कल्याण समिति के इस बैठकमें .आपतकालीन विभाग में 2 सिविक वोलिंटियर देने के लिए  . साथ अस्पताल परिसर में दो हाई मास्टलाईट लगाने की व्यवस्था करवाई जाएगी एवं अविलंब बच्चों के लिए सीसीयू की आरंभ कराने की व्यवस्था करवाई जाने की विषयों पर गहन विमर्श हुआ साथही हालिया घोषित एडिनो संक्रमण संबंधी प्रोटोकॉल मानने की सावधानियों पर भी गंभीर तौर पर चर्चा हुई .

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *