May 9, 2025

छात्रा की आत्महत्या मामले में युवक गिरफ्तार, पांच दिनों की पुलिस हिरासत

0
IMG_20230103_194610

 

17 वर्षीय किशोरी ने गले में फंदा डाल कर 27 दिसंबर की रात आत्महत्या कर ली इससे ठीक पहले काफी समय तक एक युवक संग विडियो कॉल व सामान्य कॉल पर बात करती रही . अतः मोबाईल में मिले प्रमाण के आधार पर , पीड़िता के परिजनों द्वारा 18 वर्षीय सुमित नामक एक युवक पर  किशोरी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोपसहित शिकायत मेदिनीपुर टाउन के कोतवाली थाना में 29 दिसंबर को दर्ज कराई गई परंतु युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस की ओर से कोताही बरतने का आरोप है  . बाध्य होकर इलाका वासियों की ओर से मौन मोमबत्ती मार्च निकाल कर पुलिस पर दबाव बनाया गया तब कहीं , 3 दिनों के पश्चात बीते रविवार 1 जनवरी को पुलिस युवक को गिरफ्तार की एवं सोमवार को मेदिनीपुर अदालत में पेश की. अदालत द्वारा आरोपी को 5 दिन के पुलिस हिरासत में भेजा गया .


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मेदनीपुर शहर की रहने वाली किशोरी इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा देने वाली थी . युवक के साथियों का कहना है उन दोनों के बीच बीते 2 वर्षों का प्रेम संपर्क था . युवक का नाम सुमित खान बताया जाता है जो मेदिनीपुर टाउन के मिर्जाबाजार का वासी है . पीड़िता के पिता युवक के विरुद्ध बलात्कार व ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है . हालंकि पुलिस द्वारा घटना की पड़ताल की जा रही है परंतु परिजनों व लोगों का कयास है . हो न हो ब्लैकमेलिंग का दबाव की अति के वजह से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या की है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *