डाक्टर को कुचल कर मार डालने के आरोपी ट्रक चालक वीरभूम से गिरफ्तार

 

राष्ट्रीय राज मार्ग-60 पर डाक्टर की  मौत  घटना का फरार अभियुक्त (ट्रक चालक) वीरभूम से गिरफ्तार. पुलिस पाई एक बडी़ कामयाबी . आरोपी अपने ससुराल से गिरफ्तार हुआ . मालूम हो यह मर्मांतक घटना 23 जनवरी की सुबह घटी थी. 23 जनवरी (सोमवार ) की सुबह खड़गपुर के एक चिकित्सक अपने परिवार संग निजी कार से दीघा जा रहे थे. राष्ट्रीय राज मार्ग- 60 पर नारायणगढ के उकूनमारी के पास एक ट्रक ओवरटेक करने के क्रम में उनके कार के अगले हिस्से पर टक्कर मार दी . राष्ट्रीय राज मार्ग पर इस तरह लारवाही से ड्राइविंग करने के प्रतिवाद के लिए वे कार से उतरे . चिकित्सक एवं ट्रक-चालक के बीच बातों-बातों में विवाद बढ गया और आक्रोशित चालक जानबूझकर चिकित्सक पर ट्रक चढा कर निकल भागा. आरोपी झाड़ग्राम के बेलपहाडी इलाके का स्थाई निवासी बताया जाता है. राजमार्ग- 60 के एकाधिक सीसीटीवी फुटेज और चिकित्सक के परिजनों द्वारा मुहैया कराए तस्वीरों की मिलान कर, फरार अभियुक्त की तलाशी जारी रही और पुलिस को अंततः  सफलता मिली . अभियुक्त 26 जनवरी की मध्य रात वीरभूम जिले के सदाईचक से गिरफ्तार हुआ. वह अपने ससुराल में जा छिपा था . अभियुक्त के मोबाईल नंबर ट्रैक कर, उसे गिरफ्तार किया गया जिसे पुलिस शुक्रवार को खड़गपुर महकमा अदालत मे पेश करेगी .

मालूम हो उधर उन दिनों भोर के समय कोहरे की प्रकोप भी जारी थी और इसी कोहरे से घिरी भोर में तड़के डॉक्टर परिवार दीघा के लिए निजी कार मारुती -800 से निकले थे जिसके साथ नारायणगढ के करीब यह दर्दनाक , दुःखदायी और दहला देने वाली घटना घट गई जो सड़क मार्ग के सफर के प्रति लोगों में दहशत भर दी है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *