11 जनवरी को खड़गपुर पुस्तक मेले में हिंदी हास्य कवि सम्मेलन का. आयोजन सफ संपन्न हुआ। जिसमें देश के जाने माने हास्य कलाकार व कवि अहसान कुरेशी, चेतना व ऊर्जा से भरपूर चेतन चर्चित व श्रृंगार की कवियत्री शुभम त्यागी ने अपने चुटीले अंदाज़ों से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।
Click link
मुंबई से आए अहसान कुरेशी के प्रति लोगों की दीवानगी तो देखने लायक थी। उन्हें सुनने के लिए मेले में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।अहसान कुरेशी ने भी अपने नाम के अनुरूप ही जलवा बिखेरा और ऐसा शमा बांधा कि लोग हंसते हंसते लोट पोट हो गए। अहसान कुरेशी भी दर्शकों की वाह वाही और ताली पाकर यह भूल गए की कार्यक्रम का समापन समय रात्रि 10 बजे तक ही है और उधर दर्शक भी ठंड की परवाह किए बगैर मंच के सामने डटे रहे ।
अहसान कुरेशी व चेतन चर्चित ने अपने हसगुल्ले श्रोताओं पर ऐसे फेके की श्रोता आनंद से झूम उठे। कवि सम्मेलन का संचालन खड़गपुर आईआई टी के हिंदी अधिकारी डॉक्टर राजीव रावत ने किया।
Leave a Reply