✍️ जे आर गंभीर
” 26 जनवरी से 5 दिनों तक ‘ भारत-माता पूजन ‘ आयोजित है जो खरीदा धनसिंग मैदान में होगा . जिसका उद्घाटन 26 जनवरी की सुबह 9.30 बजे होगी. यह आयोजन बीते 7 सालों याने 2017 से की जा रही हैं . आयोजन का यह 7 वां वर्ष है इस वर्ष का आयोजन हम कुछ बडे पैमाने पर कर रहे हैं . हमारे भारतीय परंपरा में मातृभूमि की सेवा – अराधना कोई नई बात नही बल्कि अति प्राचीन , आदि संस्कृति रही है .कहा भी गया हैं – ” जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरियषि ” अर्थात् जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है. अतः मातृभूमि के प्रति प्रेम – समर्पण व देशभक्ति की भावना से हमसब भारत माता पूजन का आयोजन कर रहे हैं.
Click link for video
इस कार्यक्रम का उद्घाटन पश्चिम मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष करेंगे . बतौर विशेष अतिथि भारत सेवा आश्रम के श्वामी जी आमंत्रित हैं . यह आयोजन पूरे तौर पर राष्ट्रवाद से प्रेरित है और राष्ट्रभावना की अभिव्यक्ति और प्रसार को समर्पित है . 26 से 30 जनवरी तक प्रति दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा . जिसमे सांस्कृतिक नृत्य , देशभक्ति गीत इत्यादि है . ” यह सारी जानकारी दीपसोना घाष ने दी .
इस कार्यक्रम का आयोजन भारत-माता पूजा कमिटि द्वारा की जा रही है जिसके अध्यक्ष हैं दीपसोना घोष , सचिव हैं वार्ड-13 के भाजपा पार्षद टी नागेशवर राव व कोषाध्यक्ष हैं शुभजीत चक्रवर्ती .
ज्ञात हो कि बीते रविवार संध्या पश्चिम मेदिनीपुर टाउन के जुगनीतला इलाके में सनतनी सेना नामक एक संगठन की ओर से भारत माता की पूजा-अर्चना आयोजित की गई थी जिसमें पश्चिम मेदिनीपुर के सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष व भाजपा के जिला अध्यक्ष तापस मिश्र साथ ही अन्य नेतृत्व वृंद आमंत्रित थे . इस कार्यक्रम में आम जन की भागीदारी व उत्साह भी देखने लायक थी . सांसद दिलीप ने कहा -” मातृभूमि की सेवा – अराधना हमारे देश के लिए कोई नई बात नही बल्कि यह अति प्राचीन , आदि परंपरा है . जननी जन्म – भूमि की गरिमा स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है ऐसी हमारी सनातनी धारणा है इसी आस्था के अंतर्गत हम जन्मभूमि को मां का दर्जा देते हैं . मां कहते हैं , सेवा – पूजा – अराधना करते हैं .
Leave a Reply