भाजपा मध्य मंडल के अध्यक्ष श्री राव ने बताया कि 28 जनवरी को टाउन हॉल-आर्य कन्या विद्यालय सड़क को खोलने का आश्वासन दिया है। इधर आज रात से ही उक्त सड़क पर रखे हुए लोहे छड़ से बनी ब्लॉक हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है ।
Click link
सांसद प्रतिनिधि अभिषेक के नेतृत्व में गेट बाज़ार के व्यवसायी , दुकानदार , हॉकर व रेहडी-पटरी वालों को गिरीमैदान फाटक बंद कर दिए जाने के कारण हो रहे समस्याओं के विषय में विमर्श कर , एक समाधान निकालने के लिए भाजपा के एक स्थानीय प्रतिनिधि मंडल , प्रभावित व्यसाइयों सहित आज खड़गपुर के रेल के डीआरएम से मिले और पेश आ रही समस्याओं से अवगत कराया संग एक ज्ञापन भी सौंपा . डीआरएम ने अधिकारियों की एक समूह द्वारा विस्तृत सर्वे करवाने व खरीदा फाटक के संबंध में परिस्थिति को देखते हुए कोई समाधान देने की कोशिश करने का आश्वासन दिया साथ ही कहा – ” टाउन थाना के निकट बन रही पुल का निर्माण भी अतिसीघ्र पूरा करा लिया जाएगा और फ्लाईओवर का एप्रोच रोड भी तैयार करा लिया जाएगा ताकि शहर वासियों को कोई असुविधा न हो।
इधर उक्त मुद्दे को लेकर कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गई कांग्रेस नेता मधु कामी का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था ना होने तक खरीदा लेवल क्रॉसिंग को बंद नहीं किया जाना चाहिए।
Leave a Reply