फाइनल में सदर्न रेलवे से भिड़ेगी वेस्टर्न रेलवे, सेमी में सदर्न ने एनईआर व वेस्टर्न रेलवे ने डब्ल्यूसीआर को हराया

खड़गपुर, खड़गपुर के सेरसा स्टेडियम में आल इंडिया आरपीएफ क्रिकेट चैंपियनशिप के खेले गए सेमीफाईनल मुकाबला में सदर्न रेल ने एऩईआऱ को 6 विकेट से हराया।

एनईआर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 112 रन बनाए जबकि सदर्न ने 17.2 ओवर में चार विकेट खोकर 113 रन बना मैच जीत लिया। जबकि दूसरे सेमी में वेस्टर्न ने डब्ल्यूसीआर को एकतरफा मुकाबला में 64 रनों से मात दे दी। वेस्टर्न रेलवे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पाच विकेट खोकर 144 रन बनाए जिसके जवाब में डब्ल्यूसीआर ने 15.1 ओवर में 80 रन में आलआउट हो गई। 21 को सदर्न रेल वेस्टर्न से खिताबी मुकाबले के लिए सेरसा में सुबह 10 बजे भिड़ेंगी जबकि तीसरे स्थान के लिए एऩईआर व वेस्टर् रेलवे सेरसा में 20 यानि मंगलवार को सुबह 9 बजे भिड़ेगी।

On 19/12/2022 in 1st Semi final match NER- 112/5, 20 overs, SR-113/4,17.2 overs, SR won the match by 06 wickets.

In 2nd Semi final match,WR-144/5,20 overs.  WCR-80/10,15.1 overs.

WR won the match by 64 runs.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *