May 12, 2025

झारखंड सरकार एवम् केंद्रीय पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा पर्यटन स्थल घोषणा के विरोध में मौन रैली, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

0
IMG_20221224_111845

सकल जैन समाज जिसमे (दिगंबर , श्वेतांबर , इस्थानकवासी) द्वारा झारखंड सरकार के विरोध में एक मौन रैली खरीदा स्तिथ श्री दिगंबर जैन मंदिर से S D.O कार्यालय तक निकली गई ।


जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी को झारखंड सरकार एवम् केंद्रीय पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया है जिसके विरोध में सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा यह रैली निकाली गई

जिसमे श्री दिगंबर जैन समाज के उपाध्यक्ष श्री संजय जैन (ढिल्लन) सचिव श्री चंदन जैन एवम् अन्य कमेटी के सदस्यों के साथ साथ श्री श्वेतांबर जैन समाज से श्री कुशाल जैन , श्री मूलचंद जैन एवम् स्तानकवासी से श्री महेंद्र जैन , श्री तरुण जैन के साथ साथ समाज के सभी वरिष्ठ सदस्य , महिला सदस्य और काफी संख्या में बच्चे भी उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *