सदर्न रेलवे से 4 रनों से हार कर द.पू रेलवे आल इंडिया आरपीएफ क्रिकेट चैंपियनशिप से बाहर, वेस्टर्न, एनईआऱ व डब्लयुसीआर सेमी में

/

✍️रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

खड़गपुर, सदर्न रेलवे से 4 रनों से हा र कर द.पू रेलवे आल इंडिया आरपीएफ क्रिकेट चैंपियनशिप से बाहर हो गई जबकि वेस्टर्न, एनईआऱ व डब्लयुसीआर अपने अपने मैच जीत सेमीफार्नल में जगह बना ली है।
आईआईटी ग्राउंड में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच रोमांच से भरा रहा। आखिरी गैंद में मेजबान एसईआर को जीत के लिए 5 रनों की जरुरत थी लेकिन कोई रन नहीं बना पाने से टीम चार रनों से मैच हार गई। ज्ञात हो कि चतुर्थ क्वार्ट फाइनल में सदर्न रेल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खो 126 रन बनाए। जवाब में एसईआर की टीम 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में एसईआर को जीत के लिए 12 रन की जरुरत थी लेकिन पांच गेंदों में 7 रन बने आखिरी गेंद में ड्रा के लिए चौके व जीत के लिए छक्के की जरुरत थी दोनों टीम के प्रशंसकों की धड़कनें तेज थी पर सदर्न रेल के गेंदबाज ने अच्छी गेंद डाल बैट्समैन को बीट कर अपनी टीम को चार रनों से जीत दिला दी इसके साथ ही एसईआर का सेमी में जाने का सपना टूट गया। अब सदर्न रेल का मुकाबला दूसरे सेमी में डब्ल्युसीआर से सोमवार को होगा। जबकि पहेल सेमी में एनईआर वेस्टर्न रेलवे से भिड़ेगी।


इससे पहले प्रथम क्वार्टर में एकतरफा मुकाबले में एनईआऱ ने ईसीआर को 51 रनों से हरा सेमी में जगह बनाई। एनईआर ने पहेल बल्लेबाजी करते हुए 121 रन में आलआउट हो गई जिसका बचाव करते हुए एनईआर ने ईसीआर की टीम को मात्र 15 ओवर में 70 रन पर ढ़ेर कर दिया


दूसरे क्वार्टर में वेस्टर्न रेल ने एससीआर को 7 विकेट से मात दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एससीआर ने अपने ऩिर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। जिसके बाद वेस्टर्न रेल के बल्लेबाजों ने एससीआर के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए मात्र 11.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 118 रन बना 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की।


जबकि तीसरे क्वार्टर फाईऩल में वेस्टर्न सेंटर रेलवे ने आरपीएसएफ को एकतरफआ मुकाबले में 8 विकेट से मात दी। आऱपीएसएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 99 रन बना आल आउट हो गई। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए डब्लयुसीआर ने 16.3 ओवर में दो विकेट खोकर 100 रन बना लक्ष्य पूरा कर लिया।

ALL INDIA RPF CRICKET CHAMPIONSHIP-2022 at KGP On 18/12/2022 in 2nd Quarter final SCR team- 116/05, 20over, WR- 118/03, 11.1 over, WR own the match by 07 wickets.

in 1st Quarter final NER team-121/10, 20 covers, ECR team- 70/10, 15 overs, NER won the match by 51 runs.
In 3rd quarter final at Sersa/Kgp RPSF- 99/10,19.2overs, WCR- 100/2,16.3 overs, WCR won the match by 08 wickets.
: In 4th quarter final at IIT ground,Kgp SR- 126/9, 20 over, SER- 122/9, 20 overs, SR won the match by 04 runs.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *