April 10, 2025

सेल्फ हेल्प ग्रुप को लोन देने में बैंको की आनाकानी बर्दाश्त नहीः मानस, पुरुषों के लिए भी बनेगा सेल्फ हेल्प ग्रुप, 30 तक चलेगा सबला मेला  

0
IMG_20221225_004753

Click link

https://youtu.be/Oh0rg_czO80

ट्राफिक  मैदान में राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सबला मेला का उद्घाटन शनिवार शाम मुख्य अतिथि एवं राज्य के जल-संसाधन-विकास व पर्यावरण मंत्री मानस भुइयां ने किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आएशारानी , पिंगला के विधायक अजीत माईति , भूतपूर्व  चेयरमैन प्रदीप सरकार व अन्य मौजूद थे। मालूम हो 30 दिसंबर यानि 7 दिनों तक चलेगा जहां कई सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम होंगे . महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं निर्भर गोष्ठी द्वारा तैयार उत्पाद के

प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए 44 स्टॉल लगे हैं।  राज्य के जल संसाधन विकास मंत्री मानस भुइयां ने कहा .कि स्वयं सहायत समूह की पहुंच और महिलाओं की आत्मविश्वास बढ़े। महिलाओं की आर्थिक सबलता से ही समाज और देश सबल और विकसित होती है इसलिए ममता बनर्जी की प्रेरणा से सबला मेला का आयोजन किया गया है। मानस ने सेल्फ हेल्प ग्रुपों को बैंको की ओर से लोन देने में आनाकानी के लिए आड़े हाथों लेते हुए जिलाशासक आर आयशा रानी को मामले में संज्ञान लेने को कहा। उन्होने कहा कि महिलाओं की तर्ज पर दीदी ने पुरुषों के लिए भी सेल्फ हेल्प ग्रुप तैयार करने की पहल की है। मानस ने इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन प्रदीप की गालें थपथपा कर सांत्वना दी जिसे मंच में प्रथम कतार में जगह दी गई थी। इस अवसर पर एसडीओ दिलीप मिश्रा, पूर्व चेयरमैन रबि शंकर पांडे, वाइस चेयरमैन तैमूर अली खान व अऩ्य उपस्थित थे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *