हास्य कवि एहसान कुरैशी 11 जनवरी को खड़गपुर पुस्तक मेला में गुदगुदाएंगे, कवि चैतन्य चर्चित व शुभम त्यागी भी रहेंगे साथ

Click link

https://youtu.be/81Tf302Zee8

✍️जे आर गंभीर

पश्चिम बंगाल राज्य में कोलकाता के बाद अग्रणी पुस्तक मेला के तौर पर स्वीकृति प्राप्त खड़गपुर पुस्तक मेले का 23वां आयोजन मानस-गौतम – नारायण चौबे मेमोरियल ट्रस्ट और खड़गपुर पुस्तक मेला कमेटी के संयुक्त प्रयास से हो रहा है .

https://youtu.be/5D8xL3qwagU

यह खड़गपुर शहर के गिरीमैदान स्टेशन के निकट गीतांजली रेलवे प्रेक्षागृह मे 7 से 15 जनवरी तक चलेगा। मालूम हो कोविड महामारी के बाद पुस्तक मेले का 23 वां आयोजन दो सालों के दीर्घ प्रतीक्षा के पश्चात हो रहा है .

https://youtube.com/shorts/tGM_fq8aVhg?feature=share

इस मेले मे बांगला,हिंदी व अंग्रेजी की पुस्तक प्रकाशकों ने मेले में आने की स्वीकृति दी है . कुछेक प्रकाशक बांगलादेश से भी आने की हामी भरे हैं . कोरोना महामारी के पश्चात शहर में पुस्तक- मेला फिर नई जोशो-उमंग के साथ आयोजित हो रही है.

मेला आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष तपन कुमार पाल ने कहा मेले में 9 दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक अनुष्ठान होगा जिसमें चित्रांकन,सतरंज, कुईज , संगीत, आवृत्ति आदि प्रतियोगिताएं होंगी. साथ ही हिंदी कवि-सम्मेलन, कथा पाठ, रविंद्र संगीत व साईबर क्राईम विषय पर संगोष्ठी भी होगी . 13 जनवरी को कल्याण सेन बराट का बच्चों के लिए पुतुल शो “अलीबाबा” भी होगा.

11 जनवरी को मेले का विशेष आकर्षण हिंदी कवि-सम्मेलन होगा जिसमें शिरकत करेंगे विख्यात हास्य कवि एहसान कुरैशी,चेतन चर्चित व शुभम त्यागी. इसके अलावा बांगलादेश की सविना यासमिन साथी व आधुनिक गान संग लोक गीत का बांगलादेशी बैंड उजानिया का कार्यक्रम भी तय है. साथ-साथ साहित्यिक कार्यक्रम में दिवंगत कथाकार अनिल घडाई की स्मृति में विशिष्ट अध्यापक अनुराधा सेन को पुरस्कृत किया जाएगा. विशिष्ट बांगला कवि लक्ष्मीकांत मंडल एवं साहित्यक गौतम भट्टाचार्य को उनकी साहित्यिक कृतियों के लिए संवर्धना दी जाएगी . पुस्तक-मेला के प्रति जन जागृति के तहत मलंचा से पुस्तक-मेला स्थल तक 24 दिसंबर को एक पदयात्रा निकाली जाएगी . साथ-साथ बोगदा इलाके से एक बाईक रैली रवाना होगी जो पूरे शहर का परिक्रमा करेगी . मेला आयोजन समिति ने उपरोक्त सारी जानकारी एक संवादाता सम्मेलन आयोजित कर दी . जहां उपस्थित थे साहित्यिक सुनील माझी , कृषाणु आचार्य , पद्माकर पांडे, प्रशांत राय ,मौसमी सरकार , अपूर्व घोष , बी.हरीश एव और अनेकों .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link