May 14, 2025

फैक्ट्री के प्रदूषण की रोकथाम को लेकर एसडीओ को सौपा जाएगा ज्ञापन

0
IMG_20221205_150835

खड़गपुर। फैक्ट्रियों से निकलने वाले हानिकारक प्रदूषण को रोकने के लिए खड़गपुर शिल्प प्रदूषण प्रतिरोध कमेटि की ओर से खड़गपुर के एसडीओ दिलीप मिश्रा को ज्ञापन सौंपने का निर्णय प्रेमहरि भवन में आयोजित सभा में निर्णय लिया गया। सभा में अनिल दास ने बताया कि खड़गपुर शहर व ग्रामीण इलाके के लोग रोग के शिकार हो रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रदूषण जनजीवन को प्रभावित कर रही है क्योंकि रेश्मी फैक्ट्री नियमों की अनदेखी कर रही है। पता चला है कि मंगलवार को अनिल दास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल एसडीओ दिलीप मिश्रा से मिल ज्ञापन सौंपने की तारीख तय करेंगे. इस अवसर  पर अमर चटर्जी, अमित मिश्रा व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *