खड़गपुर शहर इलाके में युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला. समधी घर आए वृद्ध की लाश तालाब से बरामद, चौरंगी के पास सड़क हादसे में श्रमिक की मौत

खड़गपुर, खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 8 के तेघड़ी मौजा इलाके में बुधवार की दोपहर पुलिस ने पेड़ से लटकती लगभग 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। खड़गपुर शहर थाना की पुलिस शव को बरामद कर आज अंत्यपरीक्षण कराया. शव की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हुई है। युवक के बारे में किसी को कोई पता चले तो खड़गपुर शहर थाना में सूचित कर सकते हैं। इलाके के पूर्व पार्षद व टीएमसी नेता दीपेंदु पाल ने बताया कि उसके वार्ड के अंतिम छोर में लगभग हाईवे के नजदीक शव मिली है। पुलिस घटनास्थल से शराब की तीन बोतलें भी बरामद की है। युवक ने आत्महत्या की है या कुछ और यह अंत्यपरीक्षण रपट आने के बाद ही पता चल पाएगा। शव से जख्म के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्जकर मालमे की जांच कर रही है।
समधी घऱ आए वृद्ध की शव तालाब से बरामद
इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना के सादतपुर टीओपी के अधीन गांव में समधी घर आए पुरुलिया जिले के वृद्ध की शव तालाब से पुलिस ने बरामद की है.पता चला है कि
सड़क हादसे में श्रमिक की मौत
खड़गपुर, खड़गपुर ग्रामीण थाना क चोरंगी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में अज्ञात वाहन से कुचल जाने से लबिन किस्कु नामक 36 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि बीते छह माह से रेशमी मेटालिक्स में काम करता था व यहीं रहता था। वाहन चालक फरार है पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है पता चला है कि मृतक के तीन बच्चे हैं व खड़गपुर अनुमंडल के हरिपुरा परगना का रहने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *