पिकनिक मनाने आए शराबियों ने किया लड़कियों से छेड़छाड़, हंगामा, बीच-बचाव करने आई पुलिस पर भी हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

पिकनिक मनाने पहुंचे हुए बेवड़ों द्वारा लड़कियों को छेड़े जाने को लेकर हुई विवाद . वृहद मारपीट में बदल गई जिसमें बीच बचाव करने गई पुलिस बल ही हुडदंगीयों के हाथों पिट कर घायल हो गई . बदमाशों ने पुलिस के गाडी़ में भी तोड़ – फोड़ की है . घटना घटी है खीरपाई थाना के बोड़ो मां काली माता मंदिर के निकट शीलावती नदी घाट पर जिसमें खीरपाई थाना के 7 पुलिस कर्मी घायल हैं उन्हें अस्पताल में उपचार दी जा रही है व अभियुक्तों की तलाश जारी है . सूत्रों व पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार 25 दिसंबर के उपलक्ष्य में खीरपाई थाना के शीलावती नदी तट पर काली मंदिर के पास कुछेक पिकनिक दल अपनी आनंदोत्सव में मशगूल थे वहीं करीब ही घाटाल के मनसुका से आए कुछ युवक शराब पी रहे थे और पास की लड़कियों पर फब्तियां कस रहे थे . इस हरकत पर अन्य समूह के युवक ने ऐतराज जताया फिर देखते ही देखते उनमें मारपीट होने लगी . परिस्थिति को काबू में करने पहुंची पुलिस को कुछ शराबी युवक अंधाधुंध मारने लगे . अचानक हुए इस हमले से पुलिस संभले और कार्रवाई करे तबतक धुन दिए गए और घायल भी हो गए . सूचना पाकर चंद्रकोणा व खीरपाई थाना की विशाल वाहिनी घटस्थल पर पहुंच कर हालात पर काबू पाए . इस घटना में 7 पुलिस कर्मी व 3 आमजन घायल हुए हैं व एक पुलिस गाडी़ क्षतिग्रस्त हुई है . घायलों का खीरपाई अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिस दे रही है .इधर मेदनीपुर के मोहनपुर, कोलाघाट  रूपनारायणपुर के कोलाघाट हिजली के इको पार्क सहित कई जगहों पर पिकनिक करने वालों की भीड़ उमड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *