click link
खड़गपुर, खड़गपुर टाउन थाना में आयमा निवासी विनोद यादव के विरुद्ध फर्जी लेटरहेड छपा फर्जीवाड़ा करने का आरोप वार्ड -31 की भाजपा पार्षद ममता दास व वार्ड -32 के टीएमसी पार्षद मुकेश हुमने ने दर्ज कराई है। आरोप के मुताबिक विनोद यादव बाकायदा वार्ड-31और वार्ड-32 के दोनो पार्षदों के नाम के लेटरहेड छपा कर लोगों को सर्टिफिकेट जाली हस्ताक्षर से दे रहा था . ऐसा सर्टिफिकेट वह कई लोगों को दे चुका है .मुकेश के अनुसार एक व्यक्ति सर्टीफिकेट लेकर मुकेश हुमने से मिले और जांचने को कहा . जिसे देख कर मैं समझा कि यह तो मैंने नही दी है फिर उसे प्रेस से जानकारी लेने पर पता चला कि वह लेटरहेड विनोद यादव छापने दिया था . ठीक इसी तरह वार्ड -31 की पार्षद ममता दास ने कहा ” उन्हें भी प्रेस से ही मालूम हुई कि उनका लेटरहेड विनोद छापने दिया है . मेरा अनुमान है हमारे लेटरहेड पर फर्जी हस्ताक्षर के जरिए विभिन्न तरह का फर्जीवाडा करता होगा। ममता ने मामले में भूतपूर्व पार्षदों सनातन व झुन्ना पर भी साजिश का भी आरोप लगाते हुए कहाकि विनोद पूर्व पार्षदों का मौसेरा भाई है। हांलाकि सनातन ने विनोद मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसे इस विषय पर कुछ नहीं कहना है ना ही विनोद से मेरा कोई लेना देना है उन्होंने ममता की ओर से उन पर लगाए गए आरोप को नकारा । विनोद के अनुसार पूर्व पार्षदों का भाई हूं इसीलिए षडयंत्र कर मुझे फंसाया जा रहा है। मैं रेसिडेंसियल सर्टिफिकेट के लिए ममता दास के पास गया था .उनके कर्मी मुझे लेटरहेड छपवा देने की बात कही थी मैं इसीलिए वार्ड -31 के पार्षद ममता दास के नाम से लेटरहेड छपने दिया था। पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है व केस दर्ज कर लिया गया है।https://youtu.be/EYmPp1FDvmQ
Leave a Reply