बस पलटने से 10 लोग गंभीर रूप से घायल, खड़गपुर के रुपनारायणपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग – 6 पर घटी घटना

विवाह के प्रीति भोज से वापसी के समय कन्या पक्ष के पचासो लोग यात्री से भरी बस रुपनारायणपुर के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई . सोमवार सुबह झाड़ग्राम से विवाह प्रीति भोज महोत्सव से पूर्व मेदिनीपुर के सुताहाटा के कुकड़ाहाटी की ओर लौट रहे थे . यात्रियों से भरा बस खड़गपुर के रुपनारायणपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग – 6 पर नियंत्रण खोकर सडक किनारे बनी कंक्रीट के गार्ड से टकरा गई . जिससे यह दुर्घटना घटी और बस पलट गई जिसमें करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए .इन घायलों को ग्रामीण थाना पुलिस की तत्परता स अविलंब मेदिनीपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराके उपचार कराया गया . घायलों में 3 लोगों की हालत संदेहजनक है . दुर्घटना घटने की देर थी कि चालक फौरन घटनास्थल से गायब हो गया . जबकि बस के सहायक जख्मी पाया गया है . एक अन्य बस से बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया . सुबह-सबेरे घटित इस दुर्घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *