सिल्वर जुबिली हाईस्कुल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र समीर की सड़क दुर्घटना में मौत, घायल दोस्त का एम्स में चल रहा इलाज

0
IMG_20221215_220822

खड़गपुर, कंप्यूटर क्लास करने जा रहे बाईक सवार किशोर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पता चला है कि सिल्वर जुबिली हाई स्कुल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र समीर विश्वास(17) मोटरसाईकिल से बरबेटिया स्थित कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर क्लास करने जा रहा था। सहपाठी कौशल्या के रहने वाले अयन दे की मोटरसाईकिल ले समीर खुद चला रहा था पानछात्र व रायकिशरा के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में जाकर मोटरसाईकिल टकरा गया जिससे समीर की घटनास्थल में ही मौत हो गई.जबकि अयन को भी चोट लगी है अयन का भुवनेश्वर एम्स में इलाज चल रहा है। पता चला है कि इंदा ब्वायज हाई स्कूल के छात्र अयन के पिता जिसका कौशल्या में लाटरी टिकट बेचने का दुकान है उसी का बाईक समीर चला रहा था हेलमेट भी नहीं पहना था जिससे दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक गोपालनगर के रहने वाले समीर अपने मां के साथ रहता था मां लोगों के घरों में काम कर खुद का व एकमात्र बेटे का पालन पोषण करती थी मां डलिया विश्वास सदमे में है। समीर के बाईक के प्रति शौक उसके लिए इतना महंगा पड़ेगा सपने में भी नहीं सोचा होगा। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। भाजपा नेता गौतम भट्टाचार्य ने समीर के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है।

 

परीक्षा स्थगित कर स्कुल में रहा छुट्टी
सिल्बर जुबिली हाई स्कुल के सहायक हेडमास्टर प्रभाष रंजन भट्टाचार्य ने बताया कि घटना स्कुटी चलाते वक्त हुई समीर आर्ट्स का विद्यार्थी था व पढ़ाई मनोयोग करता था बुधवार को भी उसने क्लास किया था घटना के बाद आज हायर सेकेंड्री के दो प्रैक्टिल परीक्षा स्थगित कर दिए गए व दो मिनट का शोक संवेदना जता स्कुल छुट्टी दे दी गई भट्टाचार्य ने समीर के मां के प्रति संवेदना जाहिर किया है। ज्ञात हो कि अयन भी सिल्वर जुबिली स्कुल से माध्यमिक पास कर इंडा ब्वायज में दाखिला लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed