April 6, 2025

ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में सोमवार को 15,001 दीपों से होगा दीप आराधना बैकुण्ठ एकादशी के अवसर पर मंदिर परिसर में दिनभर कार्यक्रम का होगा आयोजन   

0
IMG_20221231_221226

 

 खड़गपुर, ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में सोमवार को 15,001 दीपों से दीप आराधना होगा।   यह बात मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंदिर कमेटि के अध्यक्ष दामोदर राव ने कही। उन्होने दावा किया कि बंगाल का यह सबसे बड़ा दीप आराधना पर्व है उन्होने कहा कि धीरे धीरे आने वाले सालों में 1 लाख दीपों का लक्ष्य रखा गया है। ज्ञात हो कि 2 जनवरी बैकुंठ एकादशी मनाया जाएगा इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सचिव आर किशोर ने बताया कि यह मंदिर देश का का एक मात्र ऐसा बालाजी मंदिर है जिसका प्रवेश द्वार उत्तर दिशा की ओर है। तिरुपति बालाजी मंदिर में भी बैकुंठ एकादशी के दिन ही उत्तर दरवाजा को खोला जाता है। मान्यता है इस दिन बैकुंठ में सभी देवी देवता भगवान बिष्णु के दर्शन करते हैं इसलिए इस दिन भगवान बालाजी के दर्शन को शुभ माना जाता है। इस अवसर पर श्री राव, तारकेश्वर राव, जनार्दन पंडित व अन्य उपस्थित थे। ज्ञात हो कि बीते साल कोरोना के बढ़ते हुये प्रकोप को देखते हुये बैकुण्ठ एकादशी के अवसर पर दीप आराधना का आयोजन नहीं हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed