पश्चिम मेदिनीपुर जिला स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी अनुसार बीते 1 सप्ताह में जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं दोनो ही रेलनगरी खड़गपुर के हैं उनमें एक मरीज हैं मलिंचा वार्ड-16 की 66 वर्षीय महिला जो पिछले 20 वर्षों से फायलेरिया से पीड़ित है और दूसरी हैं वार्ड-6 भवानीपुर काली मंदिर इलाके की 54 वर्षीय मलिला जो कमर दर्द की समस्या से पीड़ित हैं दोनो ही महिला मरीज अस्पताल में अपनी-अपनी समस्या के उपचार के लिए गई थी जहां उनका आरटी/पीसीआर परीक्षण किए जाने पर दोनो ही कोरोना संक्रमित पाई गई . मालूम हो वार्ड-6 की महिला वैक्सिन की दोनो डोज भी ले चुकी है उनके घर मे कोई संक्रमित भी नही है और न ही वह इस बीच कही बाहर ही गई .
दूसरी मरीज के विषय में उनके परिजनों से मालूम हुई है कि उन्होंने कोरोना प्रतिरोधक टीके का मात्र एक ही डोज लिया है . इस परिवार का एक व्यक्ति बेशक उडीसा में कार्यरत हैं और सप्ताह में एक बार घर आता है . फिलहाल दोनों ही मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है . उनके परिजन भी पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं . जिला स्वास्थ्य अधिकारी सौम्यशंकर षाडंगी ने नए आक्रांतो के विषय में कहा-” आतंकित होने की आवश्यकता नही है किंतु हमें सतर्क व सावधान रहने की जरुरत है .”
Leave a Reply