मेदिनीपुर नगरपालिका में भी बगावती सुर, 20 टीएमसी पार्षदों में से 11 विक्षुब्धों ने अभिषक के पास चिट्ठी भेज चेयरमैन के प्रति जताया अविश्वास 

 

खड़गपुर, खड़गपुर पौर सभा के चेयरमैन के इस्तीफा हुआ ही था कि पश्चिम मेदिनीपुर पौर सभा से विद्रोह की खबर तूल पकड़ ली। मेदिनीपुर नगरपालिका के चेयरमैन सौमेन खान के विरुद्ध कुल 20 पार्षदों में से 11 पार्षद बगावती सुर अपना लिए . वो विरोध जो अब तक पर्दे में थी अचानक ही सतह पर आ गई और 11 विक्षुब्ध पार्षदों का चेयरमैन सौमेन खान के खिलाफ अभियोगपत्र शीर्ष नेतृत्व अभिषेक बनर्जी को रवाना कर दी गई . इससे ऐसा ही जाहिर होता है कि हो न हो विक्षुब्ध पार्षदों का गुट खड़गपुर की पूरी घटनाक्रम पर तीक्ष्ण दृष्टि बनाए हुए यह देखने में लगे थे कि मौजूदा सूरते – हाल में ऊंट किस करवट बैठता है और जैसे ही उन्हें माहौल अपने मनमाफिक बैठती दिखी , पहले से तैयार गुट आगे की कार्रवाई के लिए अविलंब सक्रिय हो उठे सिर्फ इतना ही नही वह आरोपपत्र तृणमूल उपाध्यक्ष अभिषेक बैनर्जी के हाथों तक पहुंच भी चुकी है . जानकारों के मुताबिक कई महीने पहले भी जिला नेतृत्व को 11 पार्षद चेयरमैन के खिलाफ़ शिकायत की थी उसका नेतृत्व पार्षद विश्वनाथ पांडव कर रहे है विक्षुब्ध गुटा का दावा है कि चेयरमैन के कार्य-व्यवहार से जो असंतुष्ट हैं वे भी देर – सबेर 11 विरोधियों के गुट में शामिल हो सकते हैं नतीजतन 11 पार्षदों का गुट 14 का हो जाएगा साथ ही सूत्रों का यह भी कहना है कि यदि अविस्वास प्रस्ताव की स्थिति बनती है तो शेष 5 भी विरोधियों का सहयोग करेंगे। इधर मेदिनीपुर जिले में लगातार हो रहे बगावत से केंद्रीय नेतृत्व भी सन्न है व मामले पर नजर बनाए हुए हैं। अब देखना है कि मेदिनीपुर नगरपालिका के चेयरमैन मामले से निजात पाते हैं या उन्हें भी खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन की तरह इस्तीफा देना पड़ेगा।  .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *