March 5, 2025

आईआईटी के हाल कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत, पुरी गेट में हुआ हादसा, अज्ञात महिला की भी लाश बरामद

0
IMG_20221114_023543

आईआईटी के हाल कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत, पुरी गेट में हुआ हादसा, अज्ञात महिला की भी लाश बरामद
खड़गपुर, आईआईटी खड़गपुर के मेघनाद साहा हाल के कर्मचारी सीमाचलम नंदपुरी नामक 45 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पुरी गेट लेवल क्रासिंग के समीप रविवार की सुबह हादसा हुआ।

खबर पाकर जीआरपी शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। सीमाचलम के बेटे बिट्टू ने बताया कि पिताजी बीते कुछ दिनों से ठीक से काम पर नहीं जा पा रहे थे आज सुबह काम में जाने की बात कह निकथे व उक्त हादसा हो गया। जीआरपी का कहना है कि किस ट्रेन से हादसा हुआ यह पता नहीं चल पाया शव को बरामद कर मामले की जांच जारी है। पता चला है कि सीमाचलम चार भाई है जिसमें से बड़े का कोरोना से निधन हो गया था सीमाचलम चार भाईयों में सबसे छोटे हैं व खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 27 में रेल मेन अस्पताल के समीप आउट हाउस में रहता था सीमाचलम के साथ पत्नी गीता नंद व बेटा बिट्टू के अलावा बेटी दामाद भी रहता था। हाल के ठेके श्रमिक सीमाचलम की मौत के बाद इलाके में शोक व्याप्त है।

इधर चांदमारी के समीप से एक अज्ञात महिला की भी लाश बरामद की गई है। खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि महिला चांदमारी के पास ही बीते कई दिनों से रह रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed