April 11, 2025

छिनताईबाज ने खलासी के सर में गोली मार घायल कर दिया

0
IMG_20221125_234448

खड़गपुर शहर से लगे जकपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक में छिनताई करने आए छिनताईबाज बाधा मिलने पर बाधक खलासी के सर में गोली मार दी . जिसका कोलकाता में उपचार चल रहा है . गोली से जख्मी युवक की स्थिति नाजुक है वह केशपुर के मुगवासन इलाके का रहने वाला है जिसका नाम नाजमूल साकिन(22) है . घटना राष्ट्रीय राजमार्ग -60 पर घटी है . पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक ट्रक चालक व खलासी उडीसा से कोयला लेकर खड़गपुर आ रहे थे . शहर में प्रवेश से पहले नित्यकर्म से निवृत्त होने के लिए जकपुर के निकट रुके थे . इतने में जाने कहां से एक बाईक मे दो उचक्के हाजिर हुए और चालक के पास से ₹ 6 हजार छीन लिए जिसका खलासी द्वारा विरोध किए जाने पर उस पर गोली दाग दी , जिससे विरोध कर रहे खलासी के सर मे गोली जा लगी और पल भर में छिनताईबाज फरार हो गए .
यह घटना रात 2 बजे घटी सूचना पाकर पुलिस के सहयोग से जख्मी युवक को अविलंब कोलकाता ले जाया गया और कोलकाता मेडिकल कॉलेज में दाखिल करा के उपचार किया जा रहा था फिर परिस्थिति के मुताबिक उसे पीजी में स्थानांतरित किया गया युवक की हालत अब भी नाजुक है . खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस अभियुक्तो की तलाश में दबिस दे रही है साथ ही जरुरी पड़ताल में लगी है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *