click the link https://youtu.be/UinG4FeNeYg
एवाईएमए ने शताब्दी समारोह के रद्द होने पर जताया दुख, कहा पुलिस की अनुमति नहीं मिलने पर कार्यक्रम हुआ रद्द
खड़गपुर, आंध्रा यंग मेंस एसोशिएसन (एवाईएमए) ने शताब्दी समारोह के रद्द होने पर दुख जताया है हांलाकि कार्य़क्रम के रद्द होने को पुलिस कीअनुमति नहीं मिलना बताया है। आंध्रा स्कुल में आयोजित एवाईएमए के प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए संस्था के महासचिव वी शेषघिरि राव ने कहा कि तेलुगुओं की महत्वपूर्व व प्राचीन संस्था एवाईएमए के शताब्दी वर्ष का समारोह 11 से 13 नवंबर को होना था इसके लिए आंध्रा स्कुल मे भव्य आयोजन की तैयारी कर ली गई थी। कई अतिथि भी आंध्रा, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र जैसे दूरदराज राज्यों से पहुंच चुके थे ऐन वक्त पर 9 तारिख को कार्य़क्रम रद्द करना पड़ा। शेषगिरि राव का कहना है कि 9 की सुबह कार्य़क्म के लिए खड़गपुर शहर थाना में अनुमति गई थी जो कि शाम में निरस्त कर दिया गया। राव ने बतया कि पुलिस ने आईबी के हवाले से बताया कि कार्यक्रम के होने से ला एंड आर्डर का खतरा है इसलिए कार्यक्रम को स्थगित रखा जाए किसी दूसरे तारिख में कार्यक्रम कर लिया जाए।
एवाईएमए का कहना है कि चूंकि दूरदराज इलाके से अतिथियों को बुला लिया गया था साजसज्जा हो चुकी थी लाखों रु खर्च कर दिए गए थे ऐसे में कार्य़क्रम को स्थगित करना संभव नहीं था इसलिए रेलवे पार्क में पिकनिक की भांति कार्य़क्रम कर लिए गए। राव का कहना है कि जिलाशासक आयशा रानी ने बतौर अतिथि आने की सहमति दी थी इसके अलावा विधायक एसडीओ सहित कई अतिथि थे। कार्य़क्रम के रद्द होने पर अनुमति के लिए चेयरमैन प्रदीप सरकार व टीएमसी के शहराध्यक्ष सूर्य़ प्रकाश राव जो कि एवाईएमए के भी सदस्य है पहल करने को कहा गया पर कोई फायदा नहीं हुआ। कई लोग इसे राजनीतिक बता रहे हैं पता चला है कि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार के आने की खबर से ही बात बिगड़ी हांलाकि शेषगिरि राव का कहना है कि उसने आमंत्रित नहीं किया था हो सकता है कि किसी दूसरे सदस्य ने संपर्क साधा हो कह नहीं सकते। पुलिस के वरीय अधिकारी का कहना है फैसला थाना के स्तर पर ली गई. प्रेस सम्मेलन में एलआरके राव, एम कालिदास, साधु राव व अन्य उपस्थित थे हांलाकि संस्था के अध्यक्ष सूर्य़ प्रकाशराव अनुपस्थित थे। इस संबंध में अध्यक्ष से संपर्क नहीं हो सका।
Leave a Reply