चांदमारी में 100 बेड का वार्ड होगा चालू: सीएमओएच, मिलेगा सीटी स्कैन, डायलिसीस सुविधा, सुस्वास्थय केंद्र के कम्युनिटी हेल्थ आफिसरों के लिए ब्रिज कोर्स शुरु, चांदमारी को सुपर स्पेशलिटी बनाने का होगा प्रयासः हेमा








रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

click link for video / वीडियो के लिए लिंक क्लिक करें https://youtu.be/bzXpB9t7v8k


खड़गपुर, चांदमारी में 100 बेड का वार्ड शुरु होगा जिसके बाद मेडिकल व इमेरजेंसी विभाग वहां शिफ्ट कर दी जाएगी यह कहना है पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सीएमओएच सौम्यशंकर षाड़ंगी का।सौम्यशंकर षाड़ंगी ने उक्त बातें kgpnews.in के साथ बात करते हुए कही। उन्होने बताया कि सुस्वास्थय केंद्र में बतौर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर नर्सों की नियुक्ति की जाएगी इसके लिए कुल 56 लोगों का चयन किया गया है। उनलोगों के क्लास रुम व खानपान सुविधा का भी निरीक्षण किया गया। षाड़ंगी ने कहा कि चांदमारी को जल्द सीटी स्कैन व डायलिसीस की सुविधा मिलेगी जो कि पीपीपी माडल का होगा व इसके लिए टैंडर निकाले गए हैं। इसके अलावा क्रिटिकल केयर युनिट का भी अपग्रेड किया जाएगा। अस्पताल परिसर में साफ सफाई के मुद्दे पर उन्होने माना कि कई जगह गंदगी है उन्होने कहा कि अस्पताल सुपरिटेंडेट मांडी को इसके बारे में निर्देशित कर दिया गया है। इस अवसर पर खड़गपुर महकमा अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन हेमा चौबे भी उपस्थित थी। हेमा ने कहा कि सुस्वास्थय केंद्र के कम्युनिटी हेल्थ आफिसररों के लिए ब्रिज कोर्स शुरु के लिए भर्ती हो चुकी है संभवतः सोमवार से क्लास भी लगेगी। उन्होने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सरकार सुस्वास्थय केंद्र स्थापित करने की योजना है ताकि लोगों को स्वास्थय़ सुविधा उसके मोहल्ले में ही मिल सके। उन्होने कहा कि चांदमारी को शालबनी की तरह सुपर स्पेशलिटी का दर्जा दिलाने की कोशिश की जाएगी। हेमा ने कहा क डायलिसिस व सिटी स्कैन जनवरी तक शुरु हो जाएगा इसके अलावा मैटरनिटी वार्ड के पास ही एसएनसी सेंटर होगा उन्होने कहा कि नए भवन निर्माण होन के बाद ही उस पर निर्णय किया जाएगा। ज्ञात हो कि चांदमारी के कैंटीन के समीप खाली पड़े जगह में 100 बेड का नए वार्ड बनाने के लिए भवन निर्माण कार्य शुरु हो चुका है।