एक ही मंच पर दिखे दिलीप व शुभेंदु कहीं नए राजनैतिक समीकरण के संकेत तो नहीं !

✍ जयराम गंभीर

एक ही मंच पर दिलीप व शुभेंदु के दिखने से जहां पार्टी कार्यकर्ता खुश है वहीं विरोधी असमंजस में है अब देखना है इसका राजनीतिक दूरगामी परिणाम क्या होगा। आपसी रस्साकसी , मतभेद , मनभेद , अहं या गलतफहमी चाहे जो हो उसे पीछे छोड़ते हुए , या यूं कहें ऐसी अफवाहों को गलत साबित करते हुए . अविभाजित मेदिनीपुर के कद्दावर भाजपा नेता महाषष्टी की संध्या बेलदा हॉस्पिटल रोड पर सार्वजनिन दुर्गोत्सव की उद्घाटन हेतु उत्सव की उत्साह से लबरेज पहुंचे जहां आयोजकों ने भगवा ब्रिगेड के दोनों ही कर्मवीरों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और दोनों ने ही अद्भुत आपसी सामंजस्य का परिचय देते हुए साथ मिलकर उद्घाटन कार्य को अंजाम दिए जिसे सारे ही आलोचक व विरोधी निंदक ठगे से देखते रह गए सिर्फ इतना ही नही दोनों नेता अनिवार्य गरिमामयी व्यवहार का परिचय देते हुए एक दूसरे के व्यतव्य को गौर से सुना . मेदिनीपुर के भाजपा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , दिलीप घोष ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में हुई प्रगति को रेखांकित किया . साथ ही यह भी बताया कि महामारी की दबाव , दीर्घ दो वर्षों तक झेलने के बावजूद , किस तरह देश मोदी जी के सफल नेतृत्व में विकास की नित नई ऊंचाइयां छूता जा रहा है .साथ ही भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे राज्य सरकार को निर्मूल कर एक ससक्त और स्वच्छ सरकार स्थापित करने का आह्वान भी किया .दूसरी ओर राज्य सरकार में विपक्ष के नेता , शुभेंदू अधिकारी भी यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की अद्भुत कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए विशेष जोर देकर कहा पश्चिम बंगाल से तुष्टीकरण मुखी राजनीति को जड़  से मिटा कर एक स्वस्थ सनातन संस्कृति का निर्माण करना अब नितांत जरुरी हो गया है .

सांसद दिलीप ने खड़गपुर के वार्ड 16 स्थित जागरानी संघ व पंचशील क्लब सहित जिले के कई पंडालों का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *