सुदर्शन जाना बने सादतपुर टीओपी के इंचार्ज , शुकदेव माईति को किया गया क्लोज

सुदर्शन जाना सादतपुर टीओपी के नए इंचार्ज बने है जबकि पूर्व प्रभारी शुकदेव माईति को  क्लोज किया गया है जबकि खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत सादतपुर फांडी के इंचार्ज शुकदेव माईती के विरुद्ध महिला ने कुप्रस्ताव ना मानने पर उसके बच्चों की आधी रात को निर्ममता पूर्वक पिटाई करने का आरोप लागाया है . पीडित महिला द्वारा थाने में शिकायत ना लेने पर. मजबूरन महिला मेदिनीपुर जिला अदालत की शरण में गई तब कहीं जिला पुलिस में सुगबुगाहट देखी गई. जिला पुलिस सूपर दिनेश कुमार बताए  ” आरोप की पड़ताल शुरु कर दी गई है आरोपौ एसआई को मेदनीपुर जिला में क्लोज कर दिया गया  .”         जानकारी के मुताबिक 24 अक्टुबर काली पूजा की रात उक्त महिला की 18 वर्षीय बेटी और किशोर वय बेटा थाने में काली पूजा में सहायता करने गए थे , उपवास भी थे लेकिन पूजा आरंभ होने में विलंब होने की वजह से वे अपने होटल लौट आए और विश्राम करने लगे . इसी बीच आरोपी इंसपेक्टर कुछ साथियों सहित आधी रात को आए और दोनों भाई – बहन को जबरन बाहर बुलाया और निर्दोषों की बेवजह मारपीट की.

महिला का आरोप है . आरोपी अपने कुचेष्टा में असफल होने की अपनी खुन्नस , उसके निर्दोष बच्चों पर अत्याचार कर निकाल रहा है  बहरहाल उल्लेखित घटना की पुलिस द्वारा जांच जारी  है .
इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरुप दास का कहना है : ” तृणमूल शासन में रक्षक ही भक्षक है . इस एसआई के खिलाफ आगे भी शिकायत सुनने में आई थी । दूसरी ओर तृणमूल सभापति सुजय हजरा ने कहा:” किसी अत्याचार को प्रश्रय नही देती तृणमूल बेशक पुलिस प्रशासन को पर्याप्त सम्मान व स्वाधीनता दी जाती है ममता बंधोपाध्याय के शासन में . अब कोई यदि अपनी क्षमता का दुरुपयोग करे और अत्याचार करे तो सज़ा पाएगा .”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *