रेल मंत्रालय की ओर से कर्मचारियों को अविलम्ब बोनस भुगतान के आदेश जारी किया गया है। पता चला है कि प्रधान मंत्री मोदी एवं कैबिनेट ने यह तय किया था कि 78 दिनों की तनख्वाह बोनस के तौर पर दी जाए ताकि रेल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा रहे . अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने बुधवार को ही गैर राजपत्रित कर्मचारियों की बोनस मंजूर कर चुकी थी जो कि 11.56 लाख गैर राजपत्रित कर्मचारियों को लभान्वित करेगी . बतौर बोनस कुल 1,985 करोड़ की राशि वितरित की जाएगी . कर्मचारी इस बार ₹17,951 बतौर बोनस पाएंगे . कर्मचारी के खाते मे बोनस राशि सीधे ऑनलाईन ट्रांसफर के जरिए पहुंच जाएगी . डीपीआरएमएस नेता मनीष चंद्र झा ने उम्मीद जाहिर की कि 3 अक्टूबर यानी अष्टमी के दिन लोगों को बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा।
Home Uncategorized रेल मंत्रालय की ओर से कर्मचारियों को तोहफा , अविलम्ब बोनस भुगतान के आदेश, 78 दिनो का तनख्वाह बतौर बोनस मंजूर, 17951 रू मिलेगा