दुर्गापूजा के बाद अब दीपावली में भी बारिश का अनुमान, काली पूजा आयोजक भी चिन्तित

दीपावली व कालीपूजा के त्योहार में प्रबल वर्षा हो सकती है.  अलीपुर  मौसम विभाग के पूर्वांचलीय अधिकारी संजीव बंधोपाध्याय ने बताया ” सोमवार अंडमान द्वीप के करीब समुद्र में एक चक्रवात बना है , जो पश्चिम और उत्तर – पश्चिम दिशा की ओर स्थानांतरित होगा . यह चक्रवात बृहस्पतिवार निम्नचाप में रुपांतरित हो जाएगा जिससे सप्ताह के अंत शुक्र , शनिवार तक और शक्तिशाली हो जाने की संभावना है ” जिसके वजह से दीपावली एवं काली पूजा के दौरान भारी बारिश हो सकती है लेकिन किस-किस दिन कितने परिमाण में बारिश होगी यह सब अभी से कहा नही जा सकता लेकिन उन्होने बताया सुपर सायक्लोन का भय नही है , लोगों की तो दिली चाहत है कि त्यौहार के दरमियान बारिश न हों वजह चूंकि दुर्गापूजा बारिस की भेंट चढ़ गई थी अतः अब दीपावली व कालीपूजा का उत्साह पर भी पानी न पड़ जाए . बेशक इधर उत्तर-बंग से हाल ही में बारिश विदा हुई थी कि इंद्र महाराज कृपादृष्टि से आच्छादित करने को पुनः बिराजने वाले हैं बहरहाल अंतिम स्थिति की घोषणा एक-दो दिन मे समुद्र की वायुमंडलीय अवस्था का अध्ययन के पश्चात कर दी जाएगी । इधर बारिश की आशंका से पूजा आयोजक व आतिशबाजी से जुड़े लोग चिंतित हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *