प्रतिबंधित पटाखा बिक्री के आरोप में खड़गपुर शहर से चार गिरफ्तार, दो क्विंटल से ज्यादा पटाखा व पटाखा बनाने वाली सामग्री जब्त

0
IMG_20221025_005850

खड़गपुर, खड़गपुर शहर के गोलबाजार व नीमपुरा में रविवार रात को अभियान चला पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है व भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया है।

जानकारी के नुसार गोलाबाज के चूनापट्टी से मुर्शेद आलम, व आकाश शंकर को जबकि गोलबाजार शीतला मंदिर के पास से जफर आलम खान व नीमपुरा राममंदिर के समीप से पंकज अग्रवाल को गिरफ्तार किया व दो क्विंटल से ज्यादा पटाखा जब्त किया जिसमें चाकलेट बम, फुलझड़ी अनार व अन्य पटाखा शामिल है इसके अलावा पुलिस ने पटाखा बनाने वाली सामग्री भी जब्त किए  हैं ।

चारों को सोमवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले मलिंचा से भी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध पटाखा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed