मारे गए लोगों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील नहीः हिरण, नौकरी के लिए आंदोलनकारियों ने लक्खी पंचाली की तर्ज पर की नौकरी की मांग

मालबाजार में नदी में डूबकर मारे गए लोग उत्तर बंगाल के इसलिए राज्य सरकार संवेदनहीनता का परिचय देते हुए राज्य भर में पूजा कार्निवल का आयोजन की है अगर यही घटना कोलकाता में होती तो कार्निवल रद्द कर दिया जाता यह आरोप खड़गपुर के विधायक हिरण्यमय चटर्जी ने लगाया। उन्होने मुख्यमंत्री को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि ऐसे समय में जब मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा होना चाहिए मुख्यमंत्री के आदेश पर राज्य भर में उत्सव मनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि खड़गपुर के इंदा इलाके मे न्यू जलपाईगुड़ी के मालबाज़ार में विसर्जन के समय अचानक आई बाढ के चपेट में आकर डूबे एवं मारे गए 8 लोगों साथ ही अनेकों लापता लोगों की आत्मा की शांति हेतु मोमबत्ती मार्च निकाली व शोक संवेदना व्यक्त की

कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होने कहा बड़े ही अफसोस की बात कि न्यू जलपाईगुड़ी के मालबाज़ार में विसर्जन के दौरान इतनी बडी हृदयविदारक घटना घट गई . 8 लोग मारे गए अनेकों लापता हैं परिवार जन सोकसंतप्त हैं लेकिन शोकव्यक्त करना छोड़ कर राज्य की मुख्य मंत्री कार्निवाल के आनंद में खोई हुई हैं . यह कह कर प्रशासन की संवेदनहीनता व लापरवाही पर कटाक्ष किया . चूंकि मुख्य मंत्री के निर्देश पर ही कोलकाता एवं खड़गपुर सहित राज्य भर में कार्निवाल आयोजित की गई।

लक्खी बन कर आन्दोलन में बैठी शिक्षक की नौकरी के लिए आन्दोलनरत महिला प्रार्थी


ज्ञात हो कि कोलकाता में जहां एक तरफ आनंदोत्सव कार्निवाल चल रहा है ,देश-विदेश के पर्यटक आनंद उपभोग कर रहे हैं . अविभूत हो खुशी में बिभोर हो रहे हैं . वहीं कुछ ही दूरी पर वर्षों से शिक्षक की पद पर चयनित प्रत्यासी बहाली की मांग में शीत-ग्रीष्म-वर्षा के थपेडे झेलते हुए आंदोलनरत हैं। आंदोलन कारी लक्ष्मी पूजा के अवसर पर लक्ष्मी का प्रतिरुप बन कर आई व नौकरी की मांग लक्खी पंचाली के तर्ज पर की। कार्निवाल के अनशन कारियों को धवल कपड़े से ढंक कर प्रशासन बदनुमा दाग से बचने की असफल कोशिश कर विरोधियों के निशाने पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link