खड़गपुर रेल मण्डल ने ई-ऑक्सन प्रक्रिया से बिभिन्न ठेकों की लीज़ देने में भारतीय रेल में प्रथम स्थान अर्जित की है एवं ₹139 करोड की राशि भी अर्जित की है साथ ही CSMT Division/CR द्वितीय स्थान बनाई है ₹106 करोड की उगाही के साथ एवं तृतीया स्थान की हकदार बनी है BCTDivision/WR ₹94 करोड के साथ क्रमशः 07/10/2022 तक . अब तक खड़गपुर मंडल ने पार्सल ठेका द्वारा ₹131. 24 करोड अर्जित की है एवं ₹3.45 करोड राशि अर्जित की है पार्किंग ठेका देकर , विज्ञापन के ज़रिए अर्जित राशि है ₹2.32 करोड़ , PAY& USE से हासिल हुई राशि है ₹ 2 करोड़ .
Sr. DCM खड़गपुर , राजेश कुमार ने खड़गपुर रेल मण्डल की कमर्शियल टीम को ई-लीज़िंग में आय के उच्चतम स्तर पूरे भारतीय रेल में अर्जित करने पर , मुबारकबाद दिया एवं आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया .
Kharagpur Division has achieved 1st position in E-Auction leasing contract over Indian Railway by generating revenue of Rs. 139 crore, with 106 crore CSMT Division/CR holds 2nd & BCT Division/WR holds 3rd position with a revenue of 94 crores consecutively as on 07.10.2022. Till now, this division has generated revenue of Rs. 131.24 Crores through Parcel leasing contracts, generated revenue of Rs. 3.45 Crores from parking contracts, from Advertisement contracts, revenue to the tune of Rs. 2.32 Crores were generated. The Pay & Use contracts yielded Rs. 2 Crores as revenue till date.
Shri Rajesh Kumar, Sr. DCM Kharagpur congratulated the commercial team for achieving the highest earning in E-Auction leasing over entire Indian Railway. He also encouraged the entire team for achieving higher goals and better performances.
Leave a Reply