खड़गपुर के मोहनपुर थाना के कौरजंबुआ ग्राम में टूटे हुए हाईटेंशन बिजली के तार के स्पर्श में आकर पिता दुलाल कर(42) एवं पुत्र विष्णु पद कर ( 29) की मृत्यु हो गई .घटना की खबर सुन चाची की भी हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की शाम घटी . ग्रामवासियों ने घटना के लिए विद्युत विभाग को दोषी ठहराते हुए रोष प्रकट किया . सूचना पाकर विधायक विक्रम प्रधान घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी संवेदना व आक्रोष व्यक्त करते हुए कहा ” विद्युत विभाग की लापरवाही और देख रेख की कमी के कारण दो जीते-जागते इंसान की अकस्मात् दुर्घटना में मृत्यु हो गई जिसे सहजता से स्वीकार कर लेना संभव नही ” दूसरी ओर पश्चिम बंग राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी प्रकाश जेना ने कहा घटना की सूचना मिली है . संपूर्ण मामले की पड़ताल कर देखी जा रही है .परिजनों ने दोषियों को सजा व क्षतिपूर्ति की मांग की । लोग तरह की शुक्रवार की शाम 4 बजे घटना घटने के बाद भी सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग लापरवाह बना रहा। तीनों के शव का अंत्येष्टि कर दिया गया।
Leave a Reply